Delhi Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 8 गाड़ियां

Delhi Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में स्थित एक फुटवीयर शोरूम में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वे आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। 

Updated On 2025-03-22 13:09:00 IST
शाहीन बाग के फुटवियर शोरूम में लगी आग।

Delhi Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके के फुटवियर शोरूम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दिल्ली फायर सेवा विभाग की 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। 

अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने 22 मार्च 2025, शनिवार सुबह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके के एक जूते के शोरूम में आग लगी थी। दिल्ली फायर विभाग को आग लगने की सूचना सुबह 11.17 बजे मिली। दमकल की 8 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

सड़क पर लगा लंबा जाम

वहीं आग लगने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। सड़कों पर खड़ी दमकल की गाड़ियों और इस अभियान के कारण इलाके में भारी जाम लग गया है। हालांकि लोग धीरे-धीरे वहां से निकल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की अनोखी पहल: कानून-व्यवस्था के साथ शिक्षा में भी योगदान, युवाओं के लिए थानों में बनाई जा रही लाइब्रेरी

Similar News