Farmers Protest: दिल्ली के लिए अगले 7 दिन भारी... मांगें पूरी नहीं हुई तो दिल्लीवालों को ट्रैफिक जाम से जूझना होगा, जानिये वजह

Farmers Protest: दिल्ली से सटे नोएडा में किसान पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। आज महापंचायत कर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया है।

Updated On 2024-02-07 13:52:00 IST
किसान संगठनों का बड़ा ऐलान

Farmers Protest: दिल्ली में 13 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन एक बार फिर से किसान आंदोलन शुरू करेगी। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए भाकियू अलग-अलग जिलों में ट्रैक्टर रैली निकाल रही है। भाकियू का कहना है कि अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो 13 फरवरी से दिल्ली लिए रवाना होंगे और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। खास बात है कि दिल्ली से सटे नोएडा में धरने पर बैठे किसानों ने कल यानी आठ फरवरी को संसद घेराव करने का ऐलान कर दिया है। अगर किसानों का यह आह्वान सफल होता है, तो पहले से जाम की समस्या झेल रहे दिल्ली के लोगों की मुश्किलें बढ़ना तय है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण के बाहर धरना दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि लंबे समय तक शांतिपूर्वक धरना देने के बाद भी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वे चाहते हैं कि प्राधिकरणों द्वारा जमीन अधिग्रहण के बदले कम मुआवजा दिया गया, जबकि हमें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। किसान नेताओं ने ऐलान किया कि हम नोएडा में महापंचायत कर रहे हैं और अपनी मांगों पर लिखित भरोसा नहीं मिलता है, तो कल से संसद घेराव करेंगे।  

हरियाणा के किसान भी कर रहे दिल्ली कूच की तैयारी

हरियाणा के किसानों ने भी अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए दिल्ली कूच की तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर पिछले कई दिनों से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में भी ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। भाकियू का कहना है कि 13 फरवरी तक हमारी मांगें नहीं मानी गई, तो वे दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। किसान संगठनों ने आगे कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार की तरफ से मानी गई मांगों को आज तक पूरा नहीं किया गया है और इन मांगों को पूरा करवाने के लिए किसान संगठन दिल्ली पर कूच की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार लाठीचार्ज और गोली से किसानों की आवाज दबाने की कोशिश ना करें। 

Also Read: नौ साल के बच्चे से किया कुकर्म, 20 साल कैद, दूसरा नाबालिग अभी फरार

पुलिस ने दी यात्रियों को चेतावनी

किसानों के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस भी सतर्क है। वहीं, गौतम बुद्ध नगर में भी किसानों की महांपचायात के मद्देनजर सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि 7 से 8 फरवरी तक धारा 144 लागू की गई है। पुलिस ने एक यातायात परामर्श भी जारी किया है, जिसमें किसानों के आंदोलन के मद्देनजर यात्रियों को दोनों शहरों दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर और ग्रेटर नोएडा की विभिन्न रूटों मे बदलाव के बारे में आगाह किया है। 

Similar News