Bigg Boss 19: दिल्ली के 75 मेट्रो स्टेशन्स पर छाईं तान्या मित्तल, क्या इस हथकंडे से जीत पाएंगी शो?
बिग बॉस 19 के बाकी के 5 कंटेस्टेंट्स अपने-अपने तरीके से वोट अपील कर रहे हैं। वहीं तान्या मित्तल ने दिल्ली के 75 मेट्रो स्टेशन्स पर पोस्टर लगाकर कब्जा कर लिया है।
दिल्ली मेट्रो पर तान्या मित्तल की वोट अपील।
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अपने अंतिम मोड़ पर है। बिग बॉस 19 को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। इनमें से 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी केवल एक को मिलेगी। हालांकि इस ट्रॉफी पर गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल की नजरें टिकी हुई हैं। सभी इस ट्रॉफी को जीतना चाहते हैं और अपने-अपने तरीके हथकंडे अपना रहे हैं।
प्रणित के फैंस और मराठी जनता शहर में बैनर-पोस्टर्स लगाकर उन्हें सपोर्ट करने की गुहार लगा रही है। वहीं तान्या के फैन क्लब और फैमिली की तरफ से मेट्रो स्टेशन्स पर कब्जा जमा लिया गया है। तान्या के फैन्स ने सोशल मीडिया, देश के कई शहरों में बैनर लगाने के साथ ही मेट्रो स्टेशन्स पर भी कब्जा जमा लिया है।
बता दें कि 7 दिसंबर को सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले है। इसके लिए कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में सभी लोग जीतने के लिए पूरा जमखम लगा रहे हैं। तान्या मित्तल ने दिल्ली की 75 मेट्रो स्टेशन्स से वोट अपील करनी शुरू कर दी है। इसके कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि मेट्रो स्टेशन्स पर लगे डिस्प्ले पर तान्या मित्तल छाई हुई हैं।
इस डिस्प्ले में बिगबॉस 19 के बचे 5 कंटेस्टेंट्स के साथ तान्या हैं। तान्या फ्रंट जोन पर हैं। इसके तहत तान्या की फैमिली और फ्रेंड्स दिल्ली के 75 मेट्रो स्टेशन्स पर वोट अपील कर रहे हैं। उनके तमाम कटआउट्स का कोलाज है, जिसपर लिखा है- वोट नाऊ।
तान्या मित्तल के इन कोलाज और वोट अपील के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यूजर्स शेयर करके मजाक उड़ा रहे हैं। कोई इसे बढ़िया मार्केटिंग स्ट्रेटजी बता रहा है, तो कोई इसे दिल्ली मेट्रो की जगह तान्या मेट्रो बता रहा है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो पर काफी ज्यादा भीड़ रहती है। इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो पर काफी ज्यादा एडवर्टाइजमेंट किए जाते हैं। ऐसे में तान्या मित्तल के परिवार वालों और फैन्स की तरफ से दिल्ली मेट्रो को वोट अपील के लिए चुनना फायदेमंद हो सकता है। वैसे हर कंटेस्टेंट्स के फैंस और परिवार वाले अपने-अपने तरीके से वोट अपील कर रेह हैं।
अगर लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड की बात करें, तो तान्या मित्तल चौथे नंबर पर हैं। प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि नतीजे क्या होंगे, ये जान पाना बेहद मुश्किल है क्योंकि बिग बॉस के फैंस अपने वोट के जरिए रिजल्ट बदल सकते हैं।