Amrit Udyan: आम जनता के लिए 3 फरवरी से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें कैसे मिलेगी एंट्री ?
Delhi Amrit Udyan: दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 3 फरवरी से जनता के लिए खुल जाएगा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल...
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान 3 फरवरी से खुलेगा।
Delhi Amrit Udyan: दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान आम जनता के लिए 3 फरवरी से ओपन हो जाएगा। अमृत उद्यान आम जन के लिए 31 मार्च 2026 तक खुलेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि विजिटर्स मंगलवार छोड़कर बाकी दिन अमृत उद्यान घूम सकते हैं। मंगलवार के दिन अमृत उद्यान का रखरखाव और साफ-सफाई की जाएगी, जिसकी वजह से इस दिन उद्यान बंद रहेगा।
अमृत उद्यान में रोज सुबह 10 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक यह खुला रहेगा। इसके अलावा 4 मार्च को होली के कारण भी उद्यान बंद रहेगा। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 3 फरवरी से आम जन के लिए खुल जाएगा। उद्यान में एंट्री और बुकिंग दोनों फ्री रहेगी।
इस वेबसाइट से करें बुकिंग
उद्यान में प्रवेश से पहले राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ से बुकिंग करनी पड़ेगी। जो विजिटर्स बिना पंजीकरण आएंगे उनके लिए प्रवेश द्वार के पास स्व-सेवा आगंतुक पंजीकरण कियोस्क उपलब्ध होंगे। यह भी कहा गया है कि विजिटर्स एंट्री और एग्जिट राष्ट्रपति भवन परिसर के गेट नंबर 35 से कर सकेंगे।
'शटल सेवा' की मिलेगी सुविधा
विजिटर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच हर 30 मिनट पर उपलब्ध रहेगी। इन शटल बसों पर 'अमृत उद्यान के लिए 'शटल सेवा' का बैनर लगा होगा, ताकि इन्हें आसानी से पहचाना जा सके।
उद्यान में विजिटर्स को देसी से लेकर विदेशी तक हर तरह के फूल देखने को मिलेंगे। आमजन को अलग-अलग तरह के फूलों की प्रदर्शनी देखने का मौका मिलेगा, जिनमें 12 अनोखी किस्मों के ट्यूलिप और 150 से ज्यादा तरह के गुलाब, लिली, डैफोडिल और विदेशी पौधे भी शामिल हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।