Ghaziabad Railway Station: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगेंगे PTZ कैमरे...संदिग्ध गतिविधियों पर होगी कड़ी नजर
Ghaziabad Railway Station: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पार्किंग एरिया में पीटी जेड कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि संदिग्ध गतिविधियों निगरानी रख सकें।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की पार्किंग होगी हाईटेक।
Ghaziabad Railway Station: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की पार्किंग को हाईटेक करने का फैसला लिया गया है। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पार्किंग में आधुनिक पीटी जेड कैमरे लगाए जाएंगे। इसे लेकर RPF ने प्रस्ताव तैयार करके स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया है। मंजूरी के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुपर फास्ट से लेकर एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनें आती हैं। शहर के लोगों के अलावा आसपास के जनपद के भी लोग यहां आकर ट्रेन पकड़ते हैं। पार्किंग में हर रोज काफी संख्या में दो पहिया और चार पहिया गाड़ियां खड़ी रहती हैं, लेकिन पार्किंग में कड़ी निगरानी के लिए किसी सुविधा की व्यवस्था नहीं की गई है। पुख्ता निगरानी ना होने के कार गाड़ियों की चोरी और दूसरी तरह की घटनाओं की संभावना बनी रहती है, जिसे देखते हुए RPF ने पार्किंग परिसर में आधुनिक पीटी जेड कैमरे लगाने का फैसला लिया है।
हर कोने पर कड़ी नजर-RPF इंस्पेक्टर
RPF इंस्पेक्टर चेतन प्रकाशस के मुताबिक, कैमरे लग जाने के बाद 24 घंटे कड़ी नजर रखी जा सकेगी। कैमरे की खास बात यह होगी कि यह 360 डिग्री तक घूम कर निगरानी कर सकता है। वहीं जरूरत पड़ने पर किसी खास जगह पर फोकस करके जूम किया जा सकता है, जिससे दूर की गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी भी रखी जा सकेगी।
उन्होंने आगे कहा कि पार्किंग के किसी भी कोने पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी, इसके अलावा स्टेशन परिसर में भी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। गाजियाबाद स्टेशन की पार्किंग में शुल्क भी लिया जाता है। अगर बाइक को 8 घंटे पार्क किया जाता है तो, इसके लिए 20 रुपये और कार के लिए आठ घंटे के 40 रुपये लिए जाते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।