Indian Army Viral Video: 'दिल ना दिया...,' क्रिश के गाने पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल करती दिखी भारतीय सेना! वीडियो वायरल

Indian Army Parade Rehearsal: भारतीय सेना का गणतंत्र दिवस के लिए परेड रिहर्सल के दौरान वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जवान क्रिश मूवी का गाना गुनगुनाते दिखाई दे रहे हैं...

Updated On 2026-01-21 12:41:00 IST

भारतीय सेना परेड रिहर्सल के दौरान वायरल हुआ वीडियो। 

Indian Army Parade Rehearsal: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना परेड की रिहर्सल में जुटी हुई है, इस बीच भारतीय सेना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में परेड की रिहर्सल के दौरान भारतीय सेना 'क्रिश ' फिल्म के वायरल गाने 'दिल ना दिया' गाना गाते हुए दिखाए दे रहे हैं, यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले धूम पिंटू नाम के शख्स ने यह गाना गाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि झारखंड के रहने वाले पिंटू ने पहले यह गाना मस्ती-मस्ती में अपने दोस्तों को सुनाया था, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया था। पिंटू ने वीडियो में गाने की लिरिक्स के बीच में ले बेटा' भी कहता है। सेना के जवान भी गाने के साथ 'ले बेटा' गुनगुनाते दिख रहे हैं। सेना के जवान भी वीडियो में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल से पहले वार्म-अप के दौरान सेना के जवान 'दिल ना दिया' गाने पर थिरकते और गाते नजर आए।

लोगों ने की तारीफ

भारतीय सेना के इस वीडियो को जब एक्स पर शेयर किया तो लोगों ने इसकी तारीफ की है। एक पोस्ट में इसे 'गूजबंप्स मोमेंट' कहा गया, जबकि दूसरे में जवानों की अनुशासन और उत्साह की तारीफ की गई है। गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों के बीच इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। कर्तव्य पथ पर पर हो रही यह रिहर्सल 26 जनवरी के दिन मुख्य परेड का हिस्सा बनेगी। परेड में सेना की ताकत और अनुशासन का प्रदर्शन दिखाया जाएगा, परेड में तीन सेनाओं के साथ अर्द्धसैनिक बल और कई राज्यों की झांकियों को भी शामिल किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News