Delhi Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक से मिलेगी राहत, यहां एंट्री-एग्जिट पॉइंट होंगे चौड़े

Delhi Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पर जाम खत्म करने के लिए एंट्री और एग्जिट कट को चौड़ा किया जाएगा। NHAI का कहना है कि इस काम को 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

Updated On 2025-12-06 14:12:00 IST

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक होगा खत्म। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास एंट्री और एग्जिट कट को चौड़ा करने का फैसला लिया गया है। कहा जा रहा है कि इस काम को इसी हफ्ते से शुरू कर दिया जाएगा। NHAI की योजना के मुताबिक कट को एक से दो लेन किया जाएगा। सबसे पहले IPEM कॉलेज के सामने एक्जिट कट पर काम शुरू किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद लोगो का सफर आसान बनेगा और उन्हें भारी जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक, मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी समेत आसपास के एरिया में रहने वालों के लिए एंट्री और एग्जिट की सुविधा नहीं थी, जिसकी वजह से दिल्ली जाने के लिए लोगों को NH-9 पर जाना पड़ता था। ऐसे में NH-9 पर गाड़ियों का दबाव होने से ट्रैफिक हो जाता था। इसके बाद NHAI ने क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के पास प्रवेश और निकास के लिए कट बना दिए, जिसकी वजह से गाड़ियों का दबाव बढ़ने से मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक हो गया। ऐसे में NHAI ने कट को चौड़ा करने और दोनों कट पर एक-एक एक्स्ट्रा लेन बनाने का फैसला लिया है।

अधिकारी का कहना है कि 7 दिसंबर रविवार से कट को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस काम को 6 महीने में पूरा कर लिया गया है। मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक (आईपीईएम कॉलेज) के सामने एग्जिट कट को 6 महीने के लिए बंद कर दिया गया है। NHAI ने क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद और अलीगढ़ की तरफ जाने वाले ड्राइवरों से अपील करते हुए इंदिरापुरम के निकास से बाहर आकर NH-9 का इस्तेमाल करें।

6 महीने के लिए कट बंद 

NHAI परियोजना निदेशक अरविन्द कुमार ने कहा कि, 'मेरठ एक्सप्रेसवे पर आईपीईएम कॉलेज के सामने बना कट 6 महीने के लिए नियमित रूप से बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के सुझाव पर कट को नियमित रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। गाजियाबाद की तरफ आने वाले वाहन चालक जिन्हें आईपीईएम कॉलेज के सामने बने कट से बाहर निकलना है, वह एनएच-9 से आ सकेंगे। निकास कट को चौड़ीकरण का काम पूरा होने के बाद ही खोला जाएगा।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News