Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज, झमाझम बरसेंगे बादल!, IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi Weather Today: दिल्ली में मौसम विभाग ने 9 मई के लिए बारिश की चेतावनी दी है। विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं 9 मई से 14 मई तक कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather Today: दिल्ली में गुरुवार को कई इलाकों में मौसम सुहाना रहा और बूंदा-बांदी दर्ज की गई, तो कई जगहों पर तेज धूप के कारण गर्मी का प्रकोप देखने को देखने को मिला। वहीं 9 मई को मौसम विभाग की तरफ से पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया गया कि 9 मई से 14 मई के बीच दिल्ली-एनसीआर के मौसम की जानकारी दी है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम?
गुरुवार को कैसा रहा मौसम?
गुरुवार के दिन कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। वहीं कई इलाकों में तेज धूप के कारण गर्मी ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया। गुरुवार के दिन न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से कम रहा।
ये भी पढ़ें: Delhi pollution: दिल्ली की हवा में जहर घोल रहे पुराने वाहन, 42 फीसदी वाहनों पर नहीं हुई कार्रवाई, देखिए आंकड़े
9 मई और 10 मई को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि 9 मई को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सिय और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 10 मई को आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदा-बांदी के आसार जताए गए हैं।
11 मई से 14 मई के बीच छाए रहेंगे बादल
11 मई से 14 मई के बीच बारिश का पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। 11 मई से 14 मई के बीच न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
ये भी पढ़ें: कैक्टस लिली, मेघदूत, तलवार... पाक के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान; Operation Sindoor जैसी सबकी अपनी कहानी