कहीं किसी की शादी का डिजिटल इनविटेशन कार्ड आपका बैंक अकाउंट न कर दें खाली...रहे सावधान वरना बाद में पछताएंगे

अगर आपके पास इस समय किसी का वैडिंग कार्ड व्हाट्सअप या किसी अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से आता है तो इसे न खोले। ऐसा करने पर आपके खाते से साइबर ठग या हैकर्स पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Updated On 2024-11-22 15:10:00 IST
टेलीकॉम मंत्रालय ने एडवाइजरी की जारी।

शादियों की सीजन को देखते हुए साइबर ठगों और हैकर्स ने ठगी का नया तरीखा खोज निकाला है। अब ठग और हैकर्स वैडिंग कार्ड भेजकर ठगी कर रहे हैं। जिसके चलते दिल्ली में दूरसंचार विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि अगर किसी अंजान नंबर से शादी का कार्ड आता है, तो उसे ओपन न करें, वरना आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के दूरसंचार विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि शादियों के सीजन में व्हाट्सऐप या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाले वैडिंग के इनविटेशन कार्ड को खोलने से पहले सावधान रहे। एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर आप उस फाइल से अनजान हैं तो उसे तुरंत ओपन नहीं करें। आपकी जरा सी लापरवाही से आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।

साइबर ठग और हैकर्स इस इनविटेशन कार्ड के माध्यम से लोगों के फोन मोबाइल, लैपटॉप या अन्य किसी गैजेट्स में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं और लोगों के अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा सकते हैं। वहीं कार्ड में ही मोबाइल को हैक करने वाले सॉफ्टवेयर को डाला जा सकता है। जैसे ही आप इस लिंक को खोलते हैं या कार्ड को डाउनलोड करते हैं, तो यूजर्स का मोबाइल हैक हो जाएगा। 

इससे ठगों को खाता खाली करने के लिए किसी ओटीपी की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि अगर इस तरह के किसी भी फ्रॉड की जानकारी मिलती है तो तुरंत इसकी शिकायत 1930 नंबर पर करें और ठगी से बचें। 

ये भी पढ़ें-SEC का खुलासा: अडाणी पर US में लगे अभियोग में क्या है; 11 पॉइंट में समझिए

Similar News