Delhi Elections: पंजाब सरकार की कार का नंबर मिला फर्जी, गाड़ी से मिले थे आठ लाख और शराब, DIPR रिपोर्ट जारी
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब सरकार लिखी कार से नकदी और शराब की बोतलें बरामद की गई थीं। इस मामले कतो लेकर भाजपा ने आप पर निशाना साधा था। हालांकि पंजाब सरकार की तरफ से आरोपों को खारिज कर दिया गया है।
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस सख्त मोड में नजर आ रही है। 17 जनवरी तक दिल्ली पुलिस ने 24000 लोगों को कई अपराधों के तहत गिरफ्तार किया था। वहीं बुधवार को नई दिल्ली जिले में पंजाब भवन के पास शराब की बोतलें और 8 लाख नकदी के साथ ही आम आदमी पार्टी के पंपलेट वाली कार जब्त की गई थी, जिसे तिलक मार्ग थाना पुलिस ने कार जब्त कर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। वहीं इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल, पंजाब सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि ये कार उनकी नहीं है।
क्या बोली दिल्ली पुलिस
पंजाब सरकार लिखी कार में आठ लाख नकदी और शराब की बोतलें मिलने को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि ये कार पंजाब भवन के पास कॉपरनिकस भवन में खड़ी थी। एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन की एक टीम को मौके पर भेजा गया और कार की तलाशी ली गई। सूचना सही निकली और कार से कई शराब की बोतलें और नकदी बरामद हुई।
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में यमुना नदी पर सुशील गुप्ता के आरोप, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने रिपोर्ट में किया बड़ा खुलासा- जानें हकीकत
कार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
केजरीवाल द्वारा पंजाब से मंगाया गया पैसा और शराब पकड़ा गया 👇😳
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 29, 2025
कल पंजाब से आई बड़ी शराब की खेप जब्त की गई। आज, पंजाब भवन के पास कॉपरनिकस मार्ग पर ‘पंजाब सरकार’ लिखी हुई एक पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ी खड़ी मिली। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर भारी मात्रा में नकदी, कई शराब की बोतलें… pic.twitter.com/du9xu47EHN
वहीं सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस कार में मौजूद कैश और शराब की बोतलों के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए गए। भाजपा की तरफ से लिखा गया है कि केजरीवाल ने पंजाब से पैसा और शराब मंगाई, जिसे पकड़ लिया गया है। पंजाब भवन के पास कॉपरनिकस मार्ग पर ‘पंजाब सरकार’ लिखी हुई कार मिली है। इस कार पर पंजाब नंबर प्लेट है। जब कार की तलाशी ली गई, तो गाड़ी के अंदर से कई शराब की बोतलें, आम आदमी पार्टी के पेंप्लेट और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है।
शराब की बड़ी खेप बरामद
वहीं भाजपा की तरफ से बताया गया कि पंजाब से आई शराब की बड़ी खेप बरामद की गई और आज कैश और शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। इससे ये साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल चुनाव में धांधली करना चाहते हैं।
पंजाब डीआईपीआर ने जारी किया बयान
वहीं इस मामले को लेकर पंजाब डीआईपीआर ने बयान जारी करते हुए कहा कि गाड़ी की नंबर प्लेट नकली है। गाड़ी मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो आर्मी डेंटल कॉलेज में तीन साल पहले कार्यरत थे और वे महाराष्ट्र के निवासी हैं। दिल्ली पुलिस ने जो गाड़ी पकड़ी है वो हुंडई क्रेटा सीरीज की है लेकिन रजिस्टर्ड गाड़ी मॉडल रजिस्ट्रेशन नंबर PB35AE1342 साल 2018 की फोर्ड इको स्पोर्ट है। इससे साफ जाहिर है कि गाड़ी की नंबर प्लेट नकली है। रिकॉर्ड्स की जांच में पाया गया है कि ये गाड़ी न ही पंजाब सरकार के स्वामित्व में है और न ही इसे किराए पर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ कांड के बाद CM योगी का दिल्ली चुनाव प्रचार कार्यक्रम स्थगित, सियासी संग्राम तेज