Delhi Fire Case: दिल्ली के चांदनी चौक में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Delhi Fire Case: दिल्ली के चांदनी चौक में कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

Updated On 2025-12-27 11:08:00 IST

दिल्ली के चांदनी चौक में कपड़ा दुकान में लगी आग। 

Delhi Fire Case: दिल्ली के चांदनी चौक में बीती देर रात यानी शुक्रवार को कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरी दुकान कुछ ही देर में उसकी चपेट में आग गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुंरत मामले के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया। मामले के बारे में पता लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कैसे हुआ हादसा ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के चांदनी चौक में इंडियन वेलवेट एजेंसी नाम की कपड़े की शॉप है। यह शॉप तीन मंजिला बिल्डिंग में संचालित की जाती है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल पर कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था।

दुकान के मालिक अरुण के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े 10 बजे दुकान के सामने से एक बारात गुजर रही थी। बारात में की गई आतिशबाजी के दौरान चिंगारी दुकान तक पहुंच गई, जिसकी वजह से आग लग गई। दुकान की दो मंजिलों पर भारी मात्रा में कपड़े का स्टॉक था, जिसकी वजह से आग ने जल्द की विकराल रूप धारण कर लिया था।

दमकल की 9 गाड़ियों ने पाया काबू

इलाके में मौजूद दूसरे दुकानदारों ने जब आग की लपटों को देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही दमकल विभाग की करीब 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद करीब साढ़े 12 बजे तक आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग के अनुसार आग पर काबू तो पा लिया गया है, लेकिन फिर से चिंगारी या आग भड़कने की संभावना के चलते कूलिंग का काम जारी है।

आग लगने की वजह से दुकान में रखा कपड़ा और दूसरा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया, जिससे लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस और दमकल विभाग आगे की जांच कर रहे हैं कि आग से सुरक्षा के मानकों का पालन किया था या नहीं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News