Delhi Murder: दिल्ली में 20 रुपए के लिए पत्नी की हत्या...फिर आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Delhi Murder Case: दिल्ली में 20 रुपए के लिए व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

Updated On 2025-12-27 12:43:00 IST

दिल्ली में 20 रुपए के लिए पत्नी की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Murder Case: दिल्ली के विवेक विहार इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने महज 20 रुपए के लिए अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान महेंद्र कौर और उनके पति कुलवंत सिंह उर्फ संजय उर्फ बंटी के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कुलवंत ने सिगरेट के लिए अपनी पत्नी महेंद्र कौर से 20 रुपए मांगे थे, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और कुलवंत ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि कुलवंत सिंह विवेक विहार के कस्तूरबा नगर इलाके में रहते थे। कुलवंत पेशे से ऑटो ड्राइवर था। पुलिस ने कहा कि उन्हें बुधवार 24 दिसंबर को करीब दोपहर 3 बजे मामले के बारे में सूचित किया गया था।

सिगरेट के लिए मांग थे पैसे

पुलिस पूछताछ में मृतका के बेटे शिव चरण ने बताया कि उसकी मां और पिता का आपस में झगड़ा हो गया था। शिव चरण के मुताबिक पिता ने मां से सिगरेट पीने के लिए 20 रुपए मांगे थे। पहले महेन्द्र कौर ने पैसे देने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में मृतका ने पैसे दे दिए थे। शिव चरण ने आगे बताया कि वह सिगरेट लेने गया हुआ था, जब वापस लौटा को उसने देखा कि महेंद्र कौर का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ है, वहीं पति कुलवंत वहां मौजूद नहीं था।

पुलिस ने संदेह के आधार पर कुलवंत सिंह की तलाश शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि कुलवंत रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ है। पुलिस जब पहुंची तो आरोपी टीम को देखकर भागने लगा और एक ट्रेन के आगे कूद गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस बेटे की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News