Delhi Police Encounter: दिल्ली के सीलमपुर में पुलिस की मुठभेड़, वांछित अपराधी को लगी गोली, मर्डर के केस में था फरार

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक वांछित अपराधी को अरेस्ट कर लिया है। यह मुठभेड़ सोमवार की रात सीलमपुर इलाके में हुई है।

Updated On 2024-12-24 11:30:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Police Encounter: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सोमवार की रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया है। बदमाश की पहचान तालिब  के रूप में हुई है। आरोपी कई मामलों में वांछित था और हत्या के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की है।  

दरअसल, मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की टीम ने कल रात सीलमपुर इलाके में मुठभेड़ की है। इस मुठभेड़ में हत्या के एक मामले में वांछित आरोपी तालिब को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगी। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाश ने एक गोली पुलिस कर्मी को भी मारी थी। हालांकि, गोली बुलेट प्रूफ जैकेट पर जा लगी। इससे पुलिसकर्मी की जान बच गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से एक अवैध पिस्तौल भी बरामद की गई है। 

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर दिवाली पर हुए डबल मर्डर केस के आरोपी सोनू मटका को ढेर कर दिया था। यह मुठभेड़ मेरठ में हुई थी। वहीं कई आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर चुकी है। 

ये भी पढ़ें- आज बड़ा ऐलान करेंगे अरविंद केजरीवाल, बोले- दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे

Similar News