दिल्ली में दाढ़ी वाले 'बाबा' ने बीच सड़क पर मचाया कत्ल-ए-आम: 2 लोगों को उतारा मौत के घाट, पहले से दर्ज हैं दर्जनों मामले

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने दो हत्याओं के आरोपी 65 वर्षीय बुजुर्ग नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले से दर्जनों मामले दर्ज हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-05-05 12:07:00 IST
दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने आदर्श नगर इलाके में धमकी देने वाले दो युवकों को बीच सड़क पर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, उत्तर-पश्चिम जिला स्टाफ को 20 अप्रैल की रात को सूचना मिली कि आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो युवकों की हत्या कर दी गई है और एक को घायल कर दिया गया है। ये शिकायत मृतकों के घायल दोस्त आबिद ने दी थी।

स्पेशल स्टाफ टीम का हुआ गठन
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। सोमवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ टीम को तेजी से काम पर लगाया गया। जांच में सामने आया कि दोनों युवकों की हत्या करने वाला युवक लगभग 65 वर्ष का बुजुर्ग है, जिसकी लंबी दाढ़ी है और उसके पास एक बैग भी है। इसके बाद घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले गए।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी
सीसीटीवी में देखा गया कि वारदात के बाद आरोपी एक ई-रिक्शा में बैठकर शालीमार बाग से होते हुए नानक प्याऊ गुरुद्वारे की तरफ चला गया। यहां से वह सराय रोहिल्ला स्टेशन के अंदर गया और वहां से फरार हो गया। सीसीटीवी से आरोपी की फोटो लेकर पुलिस ने कई व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की। शनिवार को एक युवक ने आरोपी को सिग्नेचर ब्रिज के पास देखा और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी और बाल हटा दिए थे। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि आरोपी का नाम नंदकिशोर है। वो फुटपाथ पर रहता है और घटना वाली शाम को वो अपने दोस्तों के साथ नशा कर रहा था। उसी समय कमल नाम के ड्राइवर ने उसके पास अपनी वैन खड़ी कर दी।

नंद किशोर ने चाकू से किया हमला
इसके कारण दोनों में कहासुनी हो गई और कमल ने अपने दोस्त आबिद और अमजद को बुला लिया। तीनों मिलकर आरोपी को धमकाने लगे। इससे नाराज होकर नंदकिशोर ने झोले से चाकू निकालकर तीनों पर हमला कर दिया। इस हमले में कमल और अमजद की मौत हो गई और आबिद घायल हो गया।

पहले से दर्जनों मामले दर्ज
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पुराने रिकॉर्ड निकाले, तो पता चला कि आरोपी नंदकिशोर के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। आरोपी राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है। वो 15 साल की उम्र में घर से भाग कर दिल्ली आ गया था और टीटू पहाड़ी ग्रुप में शामिल हो गया। उसके खिलाफ पहली एफआईआर 1983 में सब्जी मंडी थाने में दर्ज हुई और आखिरी एफआईआर साल 2023 में दर्ज हुई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, चोरी और हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद: बीच सड़क पर इत्र व्यापारी को मारी गोली, लूटपाट की आशंका

(Edited By: Deepika)

Similar News