Weather Update: दिल्ली-NCR में 2 दिन बाद फिर बदला मौसम, जमकर बरसेगा पानी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में दो के बाद फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है। दिल्ली में आज सोमवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2024-09-02 08:28:00 IST
हरियाणा का मौसम

Delhi Haryana Weather Update: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर अचानक से मौसम का मिजाज बदला है। दिल्ली में बीते दो दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ली और आज सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को दिल्ली में बारिश होने का अनुमान जताया है। इसको लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, हरियाणा में भी आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश में दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में रविवार को भी दिन में सूरज के कड़े तेवर देखने को मिले थे, जिसने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। हालांकि, शाम के समय मौसम थोड़ा ठीक रहा, लेकिन गर्मी भरी उमस ने लोगों को काफी परेशान किया। आज सोमवार को सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में एक बार फिर मौसम बदला है। राजधानी में आज सोमवार को झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

हरियाणा का मौसम

हरियाणा में अभी मानसून एक्टिव है, जिसके चलते प्रदेश में आज सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी 2-3 दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद हरियाणा में भी मौसम का मिजाज बदलेगा और बारिश की संभावना कम हो जाएगी। हरियाणा में आज सोमवार को कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

Similar News