Hindu vs Muslim: हिंदू बच्चों को दिक्कत है... यह सुनते ही सरकारी टीचर पर भड़के मनजिंदर सिरसा; देखें Video

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और सांसद रामवीर बिधूड़ी ने छतरपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान टीचर ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे दोनों नेता भड़क गए। देखिये पूरा वीडियो...

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-04-29 12:49:00 IST
बच्चों को धर्म में बांटने पर भड़के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज छतरपुर के संजय कॉलोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने स्कूल स्टाफ से बात की, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याएं साझा की। इस दौरान एक टीचर ने ऐसी बोल दी, जिससे मनजिंदर सिरसा को गुस्सा आ गया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीचर ने मनजिंदर सिरसा को बताया कि इस स्कूल की बिल्डिंग 70 साल पुरानी है। यहां पक्की बिल्डिंग बननी चाहिए। यहां पढ़ रहे हमारे हिंदू बच्चों के लिए पीएम श्री या सीएम श्री जैसा कुछ होना चाहिए। इतना सुनते ही दोनों नेताओं को गुस्सा आ गया। खासकर मनजिंदर सिरसा ने बोला कि हिंदू नहीं सभी के बच्चे हैं, आप इन्हें धर्म में क्यों बांट रहे हो? 

टीचर ने माफी मांगी
मनजिंदर सिरसा ने आगे पूछा कि क्या केवल हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं या अन्य धर्मों के बच्चे भी पढ़ते हैं। टीचर ने जवाब दिया कि हां, सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते हैं। इसके बाद टीचर को अपनी गलती का अहसास हो चुका था और वो माफी मांगकर खामोश हो गया। इसके बाद मंत्री सिरसा ने आश्वासन दिया कि जो भी समस्याएं रखी हैं, उनका जल्द समाधान किया जाएगा। 

सिरसा ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना 
इस स्कूल का दौरा करने के बाद मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मीडिया से बात की। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था, जब मनीष सिसोदिया खुद को दिल्ली के शिक्षा मंत्री बताते थे, लेकिन अब पता चल रहा है कि वे शिक्षा की सुधार की आड़ में शराब का साम्राज्य चला रहे थे। उन्होंने शराब की दुकानें को तो फाइव स्टार कर दिया, लेकिन स्कूल खंडहर बन गए। उन्होंने वादा किया कि बोर्ड परीक्षा से स्कूलों की छत्त पक्की होगी। दिल्ली के छात्रों को ऐसे स्कूल मिलेंगे, जिस पर उन्हें गर्व होगा।

 रामवीर बिधूड़ी बोले- स्कूल की खस्ता हालत सुधरेगी
इस मौके पर भाजपा सांसद रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि यहां ज्यादातर एससी/एसटी समुदाय के बच्चे पढ़ रहे हैं। यह स्कूल 1982 में बना था और इसकी हालत खस्ता हो चली है। उन्होंने बताया कि सीएम के दौरे के बाद लोगों को उम्मीद है कि इस स्कूल की हालत में सुधार होगा। 

Similar News