Delhi School Fee: फीस पर नहीं चलेगी स्कूलों की मनमानी, दिल्ली कैबिनेट ने विधेयक को दी मंजूरी, जानें क्या होंगे प्रावधान

दिल्ली के लोगों को कई गुना फीस बढ़ने के लिए चलते खासी परेशानी आती है। दिल्ली कैबिनेट ने इस पर गाइडलाइन और प्रक्रिया तय करने के लिए मसौदा विधेयक मंजूर कर लिया है। पढ़िये इस मौके पर सीएम ने क्या कहा...

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-04-29 17:23:00 IST
सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट ने फीस को लेकर मसौदा विधेयक पारित किया।

दिल्ली में स्कूल फीस बढ़ने से परेशान अभिभावकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार ने आज कैबिनेट में इससे संबंधित मसौदा विधेयक को मंजूरी दे दी है। सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि इस विधेयक के चलते कई समस्याओं का निदान हो जाएगा। 

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मुझे आप सभी को यह बताने में खुशी हो रही है कि दिलली सरकार ने एक ऐतिहासिक और साहसिक फैसला लिया है। आज कैबिनेट ने मसौदा विधेयक पारित किया है। दिल्ली के सभी 1677 स्कूल, चाहे वो सहायता प्राप्त हों, गैर सहायता प्राप्त हों या निजी स्कूल हो, सभी तरह के स्कूलों के लिए फीस को लेकर एक पूरी गाइडलाइन और प्रक्रिया तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि इतिहास में यह पहली बार दिल्ली सरकार की ओर से ऐसा विधेयक तैयार किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से फूलप्रूफ है।  

Similar News