दिल्ली में बड़ा धमाका: रोहिणी में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट, आसपास के घरों के टूटे शीशे, चश्मदीद ने क्या बताया

Blast In Delhi: रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर सुबह-सुबह धमाका हुआ। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद है।

Updated On 2024-10-20 12:53:00 IST
रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाका।

Blast In Delhi: दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में आज रविवार सुबह-सुबह तेज धमाका हुआ है। यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ। धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद से ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।

NSG कर रही जांच

प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास विस्फोट स्थल पर तलाशी अभियान चलाने के लिए एनएसजी कमांडो की टीम पहुंची। एनएसजी कमांडो विस्फोट स्थल पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

आसपास के घरों-गाड़ियों के टूटे शीशे

पुलिस के मुताबिक, रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। धमाके की सूचना पाते ही पुलिस टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। धमाका इतनी तेज था कि आसपास के घरों और गाड़ियों की शीशे तक टूट गए।

Similar News