मेरे बचने की उम्मीद नहीं... उसे भी साथ ले जा रहा हूं; पत्नी की हत्या के बाद पति का सुसाइड लेटर

यह मामला गाजियाबाद के नंदग्राम से सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी की हत्या के पीछे उसके प्रति अपनी दीवानगी को कारण बताया है। पढ़िये पूरा मामला...

Updated On 2025-04-17 15:28:00 IST
कैंसर के पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

Ghaziabad Sucide Case: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने इसके पीछे की वजह भी बताई है। पीड़ित ने लिखा है कि वो मर रहा है, इसलिए उसे भी साथ लेकर जा रहा हूं। बहरहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से मेरठ के बिजौली के रहने वाले कुलदीप त्यागी अपनी पत्नी अंशु त्यागी और दो बेटों के साथ गाजियाबाद की राधा कुंज कॉलोनी में रह रहा था। बुधवार सुबह 11 बजे इस घटना की सूचना मिली। पूछताछ में कुलदीप त्यागी के बेटों ने बताया कि हम नीचे वाले फ्लोर में रहते हैं, जबकि मम्मी पापा ऊपर वाले फ्लोर में सोते हैं। सुबह 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनी। वे उठकर ऊपर की ओर भागे तो दोनों को लहुलूहान हालत में देखा। वे उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। 

सुसाइड नोट में क्या लिखा?
सुसाइड नोट में कुलदीप त्यागी ने लिखा कि वो कैंसर से परेशान हैं। वो अपने परिवार को यह बात नहीं बताना चाहते थे। इलाज में पैसा खर्च होने के बाद भी मेरे बचने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि मैंने अपनी पत्नी के साथ जीने मरने की कसम खाई थी। उसे भी साथ ले जा रहा हूं और ये सब मैं अपनी मर्जी से कर रहा हूं। 

पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे कुलदीप त्यागी
कुलदीप त्यागी के पिता चंद्र स्वरुप त्यागी सेवानिवृत पुलिस अधिकारी थे। कुलदीप त्यागी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे, लेकिन पिछले काफी समय से वो बेहद परेशान थे। पुलिस ने बताया कि कुलदीप त्यागी ने कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड किया है, जबकि उनकी पत्नी के माथे पर गोली मारी गई है। बहरहाल, शवों को पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

Similar News