PM-JAY in Delhi: आतिशी को भी आयुष्मान भारत योजना मंजूर नहीं, दिल्ली HC में बताई ये वजह

आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने से इनकार कर दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि दिल्ली आरोग्य कोष (DAK) योजना को डाउनग्रेड करने जैसा होगा। 

Updated On 2025-01-14 13:46:00 IST
आप PM-JAY को दिल्ली में लागू करने का विरोध किया।

AAP Opposed Ayushman Bharat: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर इस मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा बार-बार AAP सरकार पर केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को लागू न करने का आरोप लगा रही है। वहीं, आप सरकार ने इसे दिल्लीवासियों के हित में बेहतर विकल्प देने की बात कहकर खारिज किया है। आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने से इनकार कर दिया है। 

सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि इस योजना को लागू करना पहले से मौजूद दिल्ली आरोग्य कोष (DAK) योजना को डाउनग्रेड करने जैसा होगा। हाई कोर्ट में दायर याचिका के जवाब में आप सरकार ने दावा किया कि DAK योजना आयुष्मान भारत से कहीं अधिक प्रभावी और बड़े पैमाने की योजना है।  

दिल्ली में आयुष्मान भारत का विवाद

यह विवाद तब उभरा जब दिल्ली के सभी बीजेपी सांसदों ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर AAP सरकार को आयुष्मान भारत योजना लागू करने का निर्देश देने की मांग की। कोर्ट ने पहले कहा था कि जब 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस योजना को लागू कर चुके हैं, तो दिल्ली में इसे लागू न करना अनुचित होगा।  

AAP का तर्क: DAK योजना आयुष्मान भारत से बेहतर

AAP सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि आयुष्मान भारत योजना केवल 12-15 फीसदी दिल्लीवासियों को लाभ पहुंचाएगी, जबकि दिल्ली आरोग्य कोष योजना कहीं ज्यादा बड़े पैमाने की योजना है। DAK योजना दिल्ली के नागरिकों को किसी भी सूचीबद्ध निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। इसके अलावा दिल्ली सरकार का दावा है कि उसके अस्पतालों में 30 फीसदी से अधिक मरीज पड़ोसी राज्यों से आते हैं, जो भाजपा शासित हैं। सरकार ने कहा कि इन राज्यों में आयुष्मान भारत योजना लागू होने के बावजूद वहां के मरीज दिल्ली के अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए आते हैं।  

AAP ने भाजपा सांसदों की याचिका को बताया राजनीति से प्रेरित

दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट में दायर याचिका को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज करने का अनुरोध किया। AAP सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और अस्पतालों से संबंधित नीतियां बनाना राज्य सरकार का अधिकार है। 

क्या है दिल्ली आरोग्य कोष योजना?
 
दिल्ली आरोग्य कोष योजना AAP सरकार की एक प्रमुख योजना है, जो दिल्ली के नागरिकों को मुफ्त और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है। सरकार का कहना है कि यह योजना न केवल आयुष्मान भारत से बेहतर है, बल्कि इसका दायरा भी अधिक है।  

चुनावी माहौल में गर्माया मुद्दा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए यह मुद्दा और भी ज्यादा गरमा गया है। भाजपा इसे दिल्लीवासियों के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू न करने के तौर पर देख रही है, जबकि AAP इसे अपनी बेहतर स्वास्थ्य नीति के रूप में पेश कर रही है। अब सभी की निगाहें हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि अदालत इस मामले में क्या निर्णय लेती है और क्या आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू हो पाएगी या नहीं। 

ये भी पढ़ें: आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले पर भड़के केजरीवाल, बोले- सड़े गले सिस्टम को बदलना है

Similar News