यात्रियों के लिए खुशखबरी: नमो भारत ट्रेन के इस कोच में सफर होगा सस्ता, जानिए कितना देना होगा किराया

Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का प्रीमियम क्लास कोच का किराया सस्ता हो गया है। यात्रियों को प्रीमियम क्लास कोच में सफर करने के लिए कम पैसों का भुगतान करना पड़ेगा। जानिए यात्रियों को अब कितना किराया देना होगा।

Updated On 2025-05-12 18:48:00 IST

Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम क्लास कोच का सफर अब यात्रियों के लिए आसान हो गया है। यात्री अब स्टैंडर्ड कोच के किराए का 20 फीसदी अतिरिक्त भुगतान करके प्रीमियम क्लास कोच में आसानी से सफर कर सकेंगे। प्रीमियम क्लास का किराया स्टैंडर्ड टिकट से 1.2 गुना ज्यादा है। किराए में बदलाव यात्रियों की सुविधा और उनके बेहतर आराम को ध्यान में रखकर किया गया है।

चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने क्या बताया ? 

NCRTC के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पुनीत वत्स के मुताबिक किराए में यह बड़ा अंतर यात्रियों को बेहतर आराम, सुनिश्चित सीटिंग और विशेष सुविधा का अनुभव देगा। इस व्यवस्था से लंबी दूरी का सफर करने वाले और रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा। पुनीत वत्स का कहना है कि अगर कोई यात्री 100 रुपए का स्टैंडर्ड कोच का टिकट खरीदता है तो वह केवल 20 रुपए ज्यादा देकर प्रीमियम क्लास में यात्रा कर सकता है।

को-वर्किंग स्पेस की व्यवस्था

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने गाजियाबाद के नमो भारत स्टेशन पर को-वर्किंग स्पेस (जहां अलग-अलग कंपनियों के लोग एक जगह पर काम करते हैं) की शुरुआत की गई है। पुनीत वत्स का कहना है कि यह व्यवस्था उन लोगों को ध्यान में रखकर की गई है जो रिमोट सिस्टम के तहत काम करते हैं या जिनका कोई स्थायी ऑफिस नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि मौजूदा समय में नमो भारत ट्रेन सर्विस 55 किलोमीटर के क्षेत्र में संचालित होती हैं। यह ट्रेन 11 स्टेशन के माध्यम से न्यू अशोक नगर को मेरठ दक्षिण से कनेक्ट करती है। 


ट्रेन का ट्रायल रन कहां शुरू किया गया ?

NCRTC की ओर से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के अंतिम हिस्से पर नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है। इस ट्रेन को 1 मई से शताब्दी नगर से लेकर मोदीपुरम तक चलाया गया था। पहली बार ट्रेन मेरठ के अंडरग्राउंड सेक्शन से होकर गुजरी। अब तक ट्रायल एक ओर न्यू अशोक नगर से सरायकाले खां तक और दूसरी ओर मेरठ दक्षिण से शताब्दी नगर तक रहा है। ट्रायल के साथ पहली बार नमो भारत ट्रेनें पूरे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर दौड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 'हाई-स्पीड ट्रायल' शुरु कर दिए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News