Delhi Crime News: रोहिणी में बीच सड़क पर युवक की हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में मारी गोली
Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 18 इलाके के बादली मेट्रो स्टेशन के पास एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया।
Delhi Crime News: उत्तरी बाहरी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 18 इलाके के बादली मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीती शाम बदमाशों ने युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए। उन्होंने फिल्मी अंदाज में भीड़भाड़ वाली जगह पर गोली कांड की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए शाम लगभग 6.30 बजे इस बात की सूचना मिली।
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां खून से लथपथ एक युवक का बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय चंदन झा के रूप में हुई। मृतक चंदन झा बादली इलाके के यादव नगर का रहने वाला था।
मौके पर पहुंचे आला-अधिकारी
जिले के आला अधिकारी और खुद उत्तरी बाहरी जिले के डीसीपी निधीन वालसन ने मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम से वारदात के बारे में जानकारी ली। जांच के दौरान पता चला कि मृतक चंदन झा और आरोपी दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे। दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसके कारण आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुराने समय से चल रहा था विवाद
पूछताछ में जानकारों ने बताया कि चंदन झा का कुछ जानने वाले लोगों के साथ विवाद चल रहा था। इसके कारण ही चंदन झा को गोली मारी गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दावा किया कि इस मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हत्या से संबंधित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस हत्या में फोरेंसिक टीम ने हत्या की जगह से सबूत जुटा लिए हैं और तत्परता से मामले की जांच शुरू कर दी है।