रेलवे ने बदला नियम: सेकेंड क्लास के यात्रियों को मिलेगा एसी में सफर करने का मौका, ये विकल्प चुनना होगा

Train Ticket Upgradation: रेलवे ने ट्रेन टिकट अपग्रेडन की शर्तों में बदलाव किया है। रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग संजय मनोजा ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने CRIS सॉफ्टवेयर में भी बदलाव के निर्देश दिए हैं।

Updated On 2025-05-17 10:47:00 IST

सेकेंड क्लास यात्रियों को एसी कोच में सफर करने का मिलेगा मौका। 

Train Ticket Upgradation: ट्रेन का सफर आरामदायक होता है, लेकिन गर्मी के मौसम में एसी कोच में टिकट कंफर्म न हो तो लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में मजबूरी में स्लीपर या फिर जनरल कोच में सफर करना पड़ता है। अब यात्रियों की इन परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने टिकट अपग्रेडन की शर्तों को बदल दिया है। नए नियम के मुताबिक, जनरल कोच और सेकेंड क्लास चेयरकार के टिकट को एसी कोच में अपग्रेड किया जा सकता है। तो चलिये बताते हैं कि यह नया नियम क्या है और कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने 2006 में टिकट अपग्रेडेशन की सुविधा शुरू की थी। लेकिन, यह सुविधा सिर्फ स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए उपलब्ध थी। इन यात्रियों को सिर्फ थर्ड एसी में अपग्रेड किया जाता था। मतलब यह कि अगर थर्ड एसी की सीटें खाली रहतीं, तो वेटिंग वाले यात्रियों को अपग्रेड कर दिया जाता था। इसके लिए यात्रियों से अलग भुगतान नहीं लिया जाता था।

अब भारतीय रेलवे ने इस नियम में बदलाव कर दिया है। नए बदलाव के तहत अब स्लीपर क्लास के वेटिंग वाले यात्रियों को सेकेंड क्लास एसी तक अपग्रेड किया जाएगा, वहीं सेकेंड क्लास चेयरकार के वेटिंग वाले यात्रियों को एसी चेयरकार में अपग्रेड किया जाएगा। इसी प्रकार एग्जीक्यूटिव क्लास में सीटें उपलब्ध हैं, तो एसी चेयरकार के यात्रियों को अपग्रेड किया जाएगा। इस बारे में रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग संजय मनोजा ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने CRIS सॉफ्टवेयर में भी आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दे दिए हैं।

ऐसे उठाएं टिकट अपग्रेडेशन का लाभ

आपको टिकट बुक कराते समय टिकट अपग्रेडेशन का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर टिक करना होगा। अगर आप इस पर टिक नहीं करते हैं, तो आपको टिकट अपग्रेडेशन की सुविधा नहीं मिलेगी। अगर टिकट अपग्रेडेशन हो गया है और टिकट कैंसिल कराते हैं, तो जिस कैटेगिरी में टिकट बुक कराया था, उसी कैटेगिरी में तय मापदंडों के तहत कैंसेलेशन चार्ज लेकर शेष राशि लौटा दी जाएगी।

Tags:    

Similar News