Delhi Fire: राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग, पश्चिम विहार के होटल में भी अफरातफरी; मचा हड़कंप
Delhi Fire: रविवार को दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 5 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में लगी आग
Delhi Fire: दिल्ली के राजेंद्र नगर में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। रविवार को सुबह करीब 11 बजे एक कमर्शियल बिल्डिंग की चौथी और पांचवी मंजिल पर चल रहे कोचिंग सेंटर में आग लग गई। इससे वहां पर मौजूद सभी छात्रों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर दिल्ली फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया।
अच्छी बात रही है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 11 ओल्ड राजेंद्र नगर में बड़ा बाजार रोड पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग?
शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ है। हालांकि अभी घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल की इसकी जांच की जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर आग लगने की इस घटना की कई सारी वीडियो सामने आ रही है, जिसमें धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है।
पश्चिम विहार के होटल में भी लगी आग
राजेंद्र नगर के अलावा दिल्ली के पश्चिम विहार में आग लगने की घटना सामने आई है। दोपहर करीब 1:15 बजे पूर्वी पश्चिम विहार मेट्रो स्टेशन के पास एक होटल में आग गई। इसके चलते चारों ओर अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, आग होटल की तीसरी मंजिल और हॉल में लगी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
फायरकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है, जिससे पता चल सके कि आग किस वजह से लगी।
ये भी पढ़ें: पहाड़गंज में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग: हादसे में 3 की मौत, एक घायल, नबी करीम थाने में मामला दर्ज