Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली में निकलेगी 'तिरंगा शौर्य यात्रा', इन 10 रास्तों से दूर रहने की सलाह

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सश्स्त्र बलों के सम्मान में 'तिरंगा शौर्य यात्रा' निकाली जाएगी। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Updated On 2025-05-13 11:50:00 IST

 दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद सशस्त्र बलों के पराक्रम को सलामी देने के लिए दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। ये आयोजन दिल्ली बीजेपी की तरफ से किया जा रहा है। इसके कारण इंडिया गेट और इसके आसपास के इलाकों की सड़कों पर जाम लग सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों को इन सड़कों से दूर रहने की सलाह दी है।

तिरंगा शौर्य यात्रा का आयोजन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई इस एडवाइजरी के अनुसार, आज मंगलवार शाम 4 बजे कर्तव्य पथ से नेशनल वॉर मेमोरियल तक तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर सी-हेक्सागन और इंडिया गेट क्षेत्र के आसपास भारी ट्रैफिक जाम और भीड़ होने की उम्मीद है। इसके कारण शाम चार बजे से पहले से ही वाहनों की आवाजाही को आसपास की सड़कों पर डायवर्ट किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई कि वे कर्तव्य पथ और इंडिया गेट के आसपास वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

इन रास्तों पर आवाजाही से बचें

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, रफी मार्ग, तिलक मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड, अशोक रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, शाहजहां मार्ग, पंडारा रोड और पुराना किला रोड की तरफ आवागमन से बचें।

इन रास्तों पर रोड डायवर्जन

आर/ए राजेंद्र प्रसाद रोड, आर/ए एमएलएनपी, आर/ए मंडी हाउस, आर/ए जसवंत सिंह रोड, आर/ए मानसिंह रोड, के.डी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, क्यू पॉइंट, पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग।

इन बातों का ध्यान रखने की सलाह

  1. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि वे परेशानी से बचने के लिए कार्यक्रम के दौरान सी-हेक्सागन और आसपास के इलाकों में आवाजाही से बचें।
  2. वाहनों को सी-हेक्सागन और आसपास की सड़कों पर रुकने या पार्किंग की अनुमति नहीं मिलेगी।
  3. गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को टो करके ले जाया जाएगा और उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।
  4. टो किए गए वाहनों को भैरो मंदिर के सैमने वाली ट्रैफिक पिट में रखा जाएगा। ्

Similar News