Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने सुलझाए 50 से ज्यादा मामले, मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पचासों मामले दर्ज हैं। आरके पुरम पुलिस ने इन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

Updated On 2025-05-11 12:13:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि इन अपराधियों के खिलाफ 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। बता दें कि आरके पुरम पुलिस ने साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में हाई-प्रोफाइल मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों सुनील उर्फ सुभाष और मनीष उर्फ मोगली को गिरफ्तार कर लिया, जिन पर हत्या, हत्या की कोशिश. डकैती, झपटमारी और अवैध हथियार समेत कई मामले दर्ज थे।

एक अपराधी के पैर में लगी गोली

इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि 8 मई की रात लगभग 1.10 बजे पुलिस ने गश्त के दौरान दो बदमाशों को राव तुला राम मार्ग पर बैठे देखा। पूछताछ करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान अपराधी सुनील के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया। वहीं पुलिस ने मनीष को सही सलामत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

50 से ज्यादा मामलों में शामिल हैं अपराधी

इस मामले में आरके पुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पूछताछ में दोनों ने कई खुलासे किए। उन्होंने अब तक डकैती, छिनैती और चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, मनीष के खिलाफ 26 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। सुनील 24 से ज्यादा संगीन मामलों शामिल रहा है। पुलिस इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की जांच में जुटी है।

बचपन से अपराध की दुनिया में एक्टिव

जानकारी के अनुसार, मनीष भारत नगर थाने का एक्टिव बैड कैरेक्टर है, जो पांचवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। वो शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। वो बचपन से ही अपराध की दुनिया में एक्टिव है। वहीं सुनील ने 6 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया। वो भी बचपन से ही अपराध की दुनिया में है। साल 2012 में उसके खिलाफ 4105 दिनों की सजा और 10,500 रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। 

Tags:    

Similar News