Brain Health Clinic: दिल्ली के इस अस्पताल में खुला शहर का पहला ब्रेन हेल्थ क्लीनिक, क्या मिलेंगी सुविधाएं?

Brain Health Clinic: दिल्ली के द्वारका में शहर का पहला ब्रेन हेल्थ क्लीनिक शुरू हो गया है। बीते शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने इस क्लीनिक का उद्घाटन किया।

Updated On 2025-05-18 15:26:00 IST

द्वारका में खुला दिल्ली का पहला ब्रेन हेल्थ क्लीनिक 

Delhi Brain Health Clinic: राजधानी दिल्ली में दिमाग से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए पहला ब्रेन हेल्थ क्लीनिक शुरू हो गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने द्वारका के इंदिरा गांधी अस्पताल में इस क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस क्लीनिक में ब्रेन स्‍ट्रोक, एपिलेप्सी (मिर्गी), डिमेंशिया, पार्किंसन और माइग्रेन जैसी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।

इस मौके पर मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि मिशन है। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी दिमाग से जुड़ी कोई बीमारी हो, तो इस क्लीनिक में जरूर आएं। बता दें कि इस क्लीनिक को नीति आयोग के सहयोग से स्थापित किया गया है। साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज (IHBAS) के तकनीकी सहायता भी ली गई है।

हर जिले में एक क्लीनिक खोलने की योजना

मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि पहला ब्रेन हेल्थ क्लीनिक शुरू हो गया है और शहर के सभी जिलों में एक क्लीनिक खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्रेन से जुड़ी समस्याओं को छुपाने की जगह उसका इलाज कराया जाना चाहिए। इस क्लीनिक में दिमाग से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम और पहचान करने का साथ ही बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, दुनिया मे मौत का दूसरी सबसे बड़ी वजह न्यूरोलॉजिकल बीमारियां हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए नीति आयोग ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है।

दिल्ली के सभी जिलों में खुलेंगे ब्रेन हेल्थ क्लीनिक

दिल्ली सरकार की योजना है कि शहर के सभी 11 जिलों में ब्रेन हेल्थ क्लीनिक खोला जाए। इसकी शुरुआत द्वारका के इंदिरा गांधी अस्पताल से हो गई है। इन क्लीनिक में जांच से लेकर काउंसलिंग, टेली-न्यूरोलॉजी की सुविधा और केयरगिवर सहायता समूह उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें शामिल स्टाफ को IHBAS की ओर से ट्रेनिंग देने के साथ ही उनकी मॉनिटरिंग करेगा। बता दें कि यह दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।

ये भी पढ़ें: गौतम बुद्ध नगर में बनने जा रहा दूसरा बड़ा ESIC अस्पताल: मिल गई जमीन, किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Tags:    

Similar News