DTC Buses Delhi: डीटीसी बसों में मिलेगा कार्ड और UPI पेमेंट का ऑप्शन, खुल्ले पैसों की झिकझिक से मिलेगी राहत

DTC Buses Delhi: दिल्ली की डीटीसी बसों में नकद पैसों के लिए झिकझिक नहीं करनी पड़ेगी। दिल्ली सरकार यात्रियों के लिए जल्द ऑनलाइन सुविधाएं- UPI और कार्ड से पेमेंट का ऑप्शन शुरू करने वाली है।

Updated On 2025-05-15 10:29:00 IST
2000 से ज्यादा बसें हटेंगी।

Delhi Buses Online Payment: दिल्ली-एनसीआर में अधिकतर लोग सार्वजनिक वाहन के लिए दिल्ली मेट्रो पर निर्भर हैं। इसके बाद दूसरा ऑप्शन आता है, दिल्ली सरकार की डीटीसी बसों का। दिल्ली में महिलाओं के लिए डीटीसी बसों का सफर मुफ्त है, लेकिन पुरुषों को किराए का भुगतान करना होता है। कई बार बसों में खुल्ले पैसों को लेकर लोगों में काफी खींचतान देखने को मिलती है।

डिजिटल प्रगति से जुड़ेंगी डीटीसी बसें

हालांकि आने वाले समय में लोगों को नकद खुल्ले पैसों के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब डीटीसी बसों में बिना नकद के आसानी से यात्रा की जा सकेगी। दिल्ली सरकार बस सेवा को डिजिटल प्रगति से जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसके तहत एएफसीएस (ऑटोमेटिक किराया संग्रह प्रणाली) लागू की जाएगी। इसकी मदद से यात्री कार्ड और यूपीआई की मदद से टिकट खरीद सकेंगे। दिल्ली सरकार की तरफ से राजघाट डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भी 5 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है।

परिवहन मंत्री ने की अहम बैठक

हाल ही में दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में डीटीसी के अधिकारियों के साथ संसाधनों को मजबूत करने और आय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा ड्राइवर, कंडक्टर और जनता के लिए 7 नए ट्रेनिंग कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि दिल्ली में परिवहन सुधार किए जा रहे हैं। हम दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने जा रहे हैं।

वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए नवीनीकरण

बैठक में प्रदूषण जांच के इन्फ्रास्ट्रक्चर का नवीनीकरण करने का भी निर्णय लिया गया। सरकार के इस कदम से दिल्ली की वायु गुणवत्ता को सुधारने में मदद मिलेगी। डीटीसी डिपो में आधुनिक ढांचागत विकास किया जाएगा। इसके लिए इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए डीटीसी को फंड खर्च नहीं करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News