Ghaziabad Crime News: सिगरेट पीने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट, चेन और 1500 रुपये लूटकर आरोपी फरार

Crime News: गाजियाबाद के एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि घर के सामने खड़े एक युवक को सिगरेट पीने से मना किया तो युवक ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-07-01 16:16:00 IST

सिगरेट पीने से मना करने पर युवक की बेरहमी से की पिटाई।

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के गुलधर में एक मामला सामने आया है, जिसमें युवक ने घर के सामने खड़े एक व्यक्ति को सिगरेट पीने से मना किया। उस व्यक्ति ने युवक की पिटाई कर दी। इस मार-पीट के दौरान आरोपी युवक की चैन छीन कर भाग गया। पीड़ित ने इस मामले में मधुबन बापुधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 

पीड़ित के साथ गाली गलौज

पुलिस की जानकारी के अनुसार, गुलधर के रहने वाले मनीष त्यागी ने शिकायत में बताया कि 1 मई की रात को उनके घर के बाहर दिलीप नाम का व्यक्ति शराब के नशे में सिगरेट पी रहा था। उसी दौरान मनीष अपने घर के बाहर आया और दिलीप को सिगरेट पीने से मना किया। आरोपी दिलीप ने उसकी एक न सुनी और गाली-गलौज शुरू कर दी। मनीष के विरोध करने पर दिलीप ने फोन कर अपने 7-8 दोस्तों को बुला लिया। जिसके बाद आरोपी और उसके साथियों ने मनीष के साथ गाली-गलौच करने लगे। झगड़े का शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत करवाया, जिसके बाद मनीष अपने घर में चला गया।  

युवक से छीने पैसे और चेन

मनीष के घर जाने के कुछ देर बाद आरोपी दिलीप और उसके दोस्तों ने घर में घुसकर मनीष पर हमला कर उसकी पिटाई की। पीड़ित ने बताया, की मार-पीट के दौरान आरोपी ने उसकी सोने की चेन और 1500 रुपए भी छीन लिए। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपियों ने उसके घर के सामने जाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, एसीपी का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News