Delhi Murder: कराला में चाकू से गोदकर किशोर की हत्या, 3 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में 16 वर्षीय किशोर की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि आरोपियों का उसकी एक लड़की से बात करना पसंद नहीं था। बहरहाल, पूछताछ जारी है।

Updated On 2025-11-29 14:32:00 IST
दिल्ली में तीन लड़कों ने मिलकर एक युवक का किया मर्डर 

Delhi Murder: दिल्ली के कराला में तीन नाबालिग लड़कों ने 16 वर्षीय किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की वजह एकतरफा प्रेम संबंध बताया जा रहा है। बहरहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को रोहिणी के अग्रसैन अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को भर्ती कराया गया है। उसके पेट और जांघ पर चाकू से गोदने के निशान हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस माता चौक वाली गली कराला पहुंची, जहां उसने घटनास्थल का निरीक्षण किया।  

पुलिस ने बताया कि मृतक का चचेरा भाई घटना का प्रत्यक्षदर्शी है। उसके अनुसार, झगड़े की कॉल आने के बाद वह अपने दोस्त अरमान को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचा था। उसने बताया कि मृतक का 15 साल के तीन लड़कों के साथ झगड़ा हुआ था। हाथापाई के बीच एक लड़के ने पीड़ित की जांघ और पेट पर चाकू से वार कर दिया और उसे घायल पड़ा छोड़कर मौके से फरार हो गए।

अधिकारी ने आगे कहा कि इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी को खंगाला और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। आरोपियों की पहचान होने के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों ही नाबालिग है। मृतक लड़का कराला के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता था, जो कक्षा 11वीं का छात्र था। उसके पिता एनडीपीएल में काम करते हैं और मां एक ग्रहणी हैं।

इस वजह से की हत्या?
पुलिस के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में यह एकतरफा प्यार का मामला लग रहा है। पता चला है कि मृतक एक लड़की से बात करता था, जो आरोपियों को नागवार गुजरा। बहरहाल, पूछताछ जारी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।   

Tags:    

Similar News