Viral Video: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में हंगामा, महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे
Viral Video: ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल हाइट्स सोसायटी में दो महिला पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस विवाद में बीजेपी विधायक की बेटी का नाम भी सामने आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Viral Video: ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल हाइट्स सोसायटी में एक मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इसके कारण दो महिला गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस विवाद में कथित तौर पर बीजेपी विधायक तेजपाल नागर की बेटी प्रियंका का नाम भी सामने आया, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस बारे में विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि उनकी बेटी उस सोसायटी में रहती जरूर है, लेकिन उसने किसी के साथ मारपीट नहीं की है। राजनीति के तहत उसका नाम जोड़ा जा रहा है। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्वांचल हाइट्स सोसायटी में महिलाओं के बीच मारपीट
सूरजपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल हाइट्स सोसायटी में रहने वाली जयश्री ने जानकारी दी कि वे शनिवार को सोसायटी के पास की एक मार्केट में गई थीं। वहां उनका कार पीछे करते समय उनकी कार सोसायटी की ही रेखा नाम की महिला की कार से हल्की सी टच हो गई। रेखा के साथ उनकी तीन सहेलियां थीं, जिनमें कथित तौर पर बीजेपी विधायक की बेटी भी थी। इसके बाद वहां दोनों में बहस हुई। थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष सोसायटी में वापस आ गए। हालांकि मामला शांत होने की जगह और भड़क गया।
बेटियों के साथ गाली-गलौज का भी आरोप
रेखा अपनी सहेलियों के साथ जयश्री के घर पर पहुंच गईं। इसके बाद कथित तौर पर उन लोगों ने जयश्री के साथ मारपीट की। जयश्री का आरोप है कि महिलाओं ने बीच-बचाव करने आईं उनकी बेटियों के साथ भी गाली-गलौज किया। ये मामला यहीं शांत नहीं हुआ। इस मामले में जयश्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जयश्री की शिकायत पर रेखा और उसकी तीनों सहेलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेखा ने भी जयश्री के खिलाफ कार से टक्कर मारने, गाली-गलौज और हाथापाई करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कर दी। इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश में लगी है।