Noida News: दिल्ली के बाद नोएडा में गाड़ियों पर लटकी तलवार, ये वाहन होंगे जब्त
Noida News: नोएडा में बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों को सीज किया जाएगा। इसके लिए अभियान शुरू किया गया है। समय सीमा पूरी कर चुकी गाड़ियों पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है।
बिना फिटनेस वाले वाहनों को किया जाएगा जब्त।
Noida News: हाल ही में दिल्ली में समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों को ईंधन देने पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि बाद में इस फैसले को वापस ले लिया गया। वहीं अब गुरुवार से गौतम बुद्ध नगर जिले में फिटनेस वाले वाहनों की जांच का अभियान शुरू किया गया है। ये जांच अभियान परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम चलाएगी।
ये टीम बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों को पकड़ेगी और उन्हें जब्त करेगी। हालांकि दिल्ली की तरह यहां भी परिवहन विभाग की तरफ से ओवरएज हो चुके वाहनों पर ऐक्शन लिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस महीने लगभग 28 हजार वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा।
45 हजार वाहनों को किया गया निरस्त
परिवहन विभाग ने बताया कि इस महीने लगभग 28 हजार वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में पुराने वाहनों की संख्या दो लाख से ज्यादा है। इनमें से अब तक लगभग 45 हजार वाहनों को निरस्त किया जा चुका है।
नो पार्किंग में खड़े वाहनों के किए गए चालान
वहीं दूसरी तरफ नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। विशेष अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़ी 26 गाड़ियों को उठा लिया गया। साथ ही 546 वाहनों के चालान किए गए।
34 गाड़ियों को किया गया सीज
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस विशेष अभियान के तहत नियम तोड़ने वाले 6744 वाहनों के चालान किए। वहीं 34 गाड़ियों को सीज कर दिया गया। दो पहिया वाहन पर हेलमेट नहीं पहनने वाले 2807 वाहनों के चालान किए गए। वहीं लाइन चेंज कर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 122 और विपरीत दिशा में चलने वाले 126 वाहनों के चालान किए गए।
क्यों जरूरी है वाहनों की फिटनेस?
परिवहन विभाग का कहना है कि वाहनों की फिटनेस जांच जरूरी है। बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। इससे वाहनों के अंदर बैठी सवारियों की जान जोखिम में पड़ सकती है।