दिल्ली से पाकिस्तानी जासूस हारून गिरफ्तार: सूचना लीक करने का आरोप, पूछताछ में किए अहम खुलासे
Pakistani Spy Arrested: दिल्ली के सीलमपुर से पाकिस्तानी जासूस हारून को गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि वो पाकिस्तान से पैसे मंगाकर दिल्ली में लोगों को सप्लाई करता था। साथ ही उस पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी साझा करने का भी आरोप है।
Pakistani Spy Arrested: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी जासूसों और आतंकवाद के खिलाफ सरकार सख्त है। देश से आतंकवाद का सफाया करने के लिए सभी जांच और सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों को पकड़ने के लिए दिन रात लगी हुई हैं। इसी कड़ी में बीती शाम उत्तर प्रदेश एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने दिल्ली के सीलमपुर निवासी मोहम्मद हारून को गिरफ्तार किया है।
स्क्रैप कारोबारी है मोहम्मद हारून
मोहम्मद हारून दिल्ली में एक स्क्रैप कारोबारी के रूप में काम करता है। उस पर आरोप है कि वो पाकिस्तान उच्चायोग में नियुक्त कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर अवैध धन वसूली करने का काम करता है। साथ ही उस पर राष्ट्रहित से जुड़ी सुरक्षा संबंधित जानकारियां साझा करने का भी आरोप है। एटीएस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच में सामने आईं बातें
शुरुआती जांच में सामने आया है कि मोहम्मद हारून पुत्र अतीकुर्रहमान दिल्ली सीलमपुर का रहने वाला है। वो स्क्रैप का कारोबार करता है। वो पाकिस्तान उच्चायोग में नियुक्त कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के संपर्क में था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पाकिस्तान में उसकी रिश्तेदारी है। वहां आता- जाता रहता था। इसी बीच मुजम्मल से उसकी मुलाकात हुई। उसके साथ मिलकर वीजा दिलाने के नाम पर उसने लोगों के खातों में पैसे डलवाये। हारून जानता था कि मुजम्मल पाकिस्तानी है और उच्चायोग में काम करता है। इसके बावजूद भी वो उसके साथ भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा करता रहा।
उसने मुजम्मल के कहने पर कई बैंक खाते मुहैया कराए। मुजम्मल इन बैंक अकाउंट में वीजा लेने वाले क्लाइंट्स से पैसे डलवाता था। इसके बाद हारून इन पैसों में से कुछ कमीशन लेकर उन्हें उस व्यक्ति तक पहुंचा देता था, जिसके पास तक पैसे पहुंचाने के निर्देश दिए जाते थे। देशविरोधी गतिविधियों में इस पैसे का इस्तेमाल किया जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार द्वारा मुजम्मल हुसैन को पर्सोना नॉन ग्रैटा घोषित करते हुए देश छोड़ने का आदेश दिया जा चुका है।