दिल्ली में दर्दनाक हादसा: नांगलोई इलाके में दो मंजिला इमारत ढही, 8 साल के मासूम की मौत, 2 घायल

Nangloi Building Collapse, Delhi: दिल्ली के नांगलोई इलाके में दो मंजिला इमारत ढह गई है। इस हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो लोगों के घायल होने की सूचना है।

Updated On 2025-06-09 17:12:00 IST

Nangloi Building Collapse, Delhi: दिल्ली के नांगलोई इलाके में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। नांगलोई में दो मंजिला इमारत ढह जाने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले के बारे में पता लगने पर दिल्ली के अग्निशमन विभाग ने मौके पर तुंरत बचाव टीम को भेज दिया है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है। 

मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक बच्चे की पहचान वंश के तौर पर हुई है। घायल की पहचान 45 साल के सबीर के तौर पर हुई है, जबिक अन्य घायल के बारे में अब तक पता नहीं लग पाया है। अग्निशमन विभाग का कहना है कि उन्हें आज सुबह सूचना मिली थी। जानकारी मिलने के बाद विभाग की ओर रेस्क्यू अभियान के लिए टीम को मौके पर भेजा गया।
टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दूसरी तरफ  दोनों घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में तुरंत भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल टीम की ओर से रेस्क्यू अभियान अभी जारी है। 

Tags:    

Similar News