बुझ गए एक ही घर के दो चिराग: दिल्ली के कोंडली में दो नाबालिगों की मौत, नहर में नहाने गए सगे भाई वापस नहीं लौटे घर
दिल्ली के कोंडली में इलाके में दो सगे भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई। एक का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं दूसरे की जांच जारी है।
Delhi crime news
Delhi Latest News: दिल्ली में एक दर्दनाक हादसे की सूचना है। इस हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो गई है। दिल्ली के कोंडली में बनी एक नहर में दो भाई नहाने के लिए गए थे। नहर में डूबने के कारण इन दोनों सगे भाईयों की मौत हो गई। गोताखोरों द्वारा तलाश किए जाने पर एक भाई का शव बरामद हुआ और दूसरे की तलाश जारी है।
नहर में नहाने से दो की मौत एक सुरक्षित
दिल्ली के कोंडली में दो किशोरों की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की सूचना करीब 7 बजे कॉल के माध्यम से दी गई थी। कॅाल करने वाले ने बताया, कि उनके तीन बेटे रवि 15, भीम 13, देव 11 सवेरे टहलने निकले थे। वे कोंडली नहर में नहाने लगे। रवि और भीम नहर के अंदर नहा रहे थे और तीसरा बेटा देव उनके इंतजार में बाहर खड़ा था। नहाने वाले दो बेटे नहर में डूब कर मर गए और तीसरा बाहर खड़े होने के कारण बच गया।
एक का शव बरामद दूसरे की तलाश
परिजनों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस नेगोताखोरों की टीम बुलाई और कोंडली की नहर में किशोर की तलाश शुरु कर दी। जिसमें से एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरे की तलाश अभी जारी है। इस हादसे के बाद से घर में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
किशोर की पहचान के रूप में हुई
पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों किशोरों की पहचान दल्लूपुरा के भड़ाना मोहल्ले के निवासी 15 वर्षीय रवि और 13 वर्षीय भीम के रूप में हुई है। गोताखोरों की सहायता से 15 वर्षीय रवि का शव बरामद कर लिया गया है। शव को एम्बुलेंस के माध्यम से एलबीएस अस्पताल भेजा गया। वहीं, दूसरे किशोर की खोज जारी है।