Delhi Pollution: दिल्ली में फिर शुरू होगी राइड-शेयरिंग की सुविधा, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का ऐलान

Delhi Pollution: पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राइड-शेयरिंग की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है

Updated On 2025-12-31 18:29:00 IST

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु प्रदूषण को कम करने को लेकर किया ऐलान। 

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण भाजपा सरकार पर विपक्षी पार्टी लगातार तंज कस रही है। प्रदूषण ने आमजन के साथ-साथ सरकार की परेशानियों को भी बढ़ा दिया है, क्योंकि सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के बावजूद भी प्रदूषण में कोई कमी नहीं आ रही है। राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण के बीच एक बार फिर से सीएम रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि राजधानी में एक बार फिर से राइड-शेयरिंग की सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कारपूलिंग फ्रेमवर्क भी जल्द लाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ओला, उबर, रैपिडो और अन्य के साथ आज बुधवार 31 दिसंबर को बातचीत की है, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली सचिवालय में ओला, उबर, रैपिडो और अन्य एग्रीगेटर्स के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है। बैठक में उन्होंने कहा कि एग्रीगेटर्स गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए कारपूलिंग फ्रेमवर्क पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।

सरकार प्लान क्या है ?

सरकार द्वारा बनाए के प्लान के तहत लास्ट-माइल कनेक्टिविटी, बस/शटल फ्लीट के विस्तार, ग्रीन गाड़ियों को अपनाने और भीड़भाड़ वाले पॉइंट्स की मैपिंग पर फोकस रहेगा। सिरसा ने यह भी कहा कि जितनी जल्दी हम बड़े पैमाने पर राइड शेयरिंग और कारपूलिंग शुरू करेंगे, सड़कों पर उतनी ही कम गाड़ियां देखी जाएंगी। सिरसा ने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सक्रिय रूप से राइड शेयरिंग और कार पूलिंग के ऑप्शन का चुनाव करें, ताकि हम सभी मिलकर शहर में प्रदूषण के लेवल को कम कर सकें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News