New Hathras City: यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बसेगा ‘नया हाथरस’ शहर, मास्टर प्लान के लिए 3 कंपनियों का चयन
New Hathras City: प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस के पास बनेगा नया हाथरस शहर बनाने का फैसला लिया है, इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
यमुना एक्सप्रेस के पास बनेगा नया हाथरस।
New Hathras City: यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 'नया हाथरस' शहर बनाने की योजना बनाई गई है, इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि इस नए शहर में 358 गांवों को शामिल किया जाएगा। इसे लेकर यीडा ने 3 कपंनियों को चुना है, जो शहर बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करेंगी।
प्राधिकरण के एक अधिकारी ने प्लान को लेकर बताया कि फेज- 2 के दौरान नए हाथरस का मास्टर प्लान बनाने के लिए 3 कंपनियों ने आवेदन किया था। इन कंपनियों में आरवी इंजीनियरिंग कंसल्टेंट लिमिटेड, गरुणा यूएसबी सॉफ्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और एलईए एसोसिएट साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल थीं।
CEO आरके सिंह की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई थी, टीम के सामने तीनों कंपनियों के सीईओ ने अपना-अपना प्रेजेंटेशन दिया और सभी को सिलेक्ट कर लिया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही वित्तीय बिड जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद एक कंपनी का चुनाव करके पहले 4000 हेक्टेयर क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। यह केवल यमुना एक्सप्रेसवे के पास होगा। प्राधिकरण का कहना है कि शहर में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से पहले इस एरिया में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा, इसके बाद ही आने वाली योजनाओं पर विचार किया जाएगा।
हाथरस में इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की कमी
ऐतिहासिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो हाथरस ब्रिटिश काल में एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र बनकर उभरा है। लेकिन समय के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की कमी वजह से इसका महत्व कम होता गया है। सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया है कि मौजूदा समय में हाथरस में MSMI (लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग) और कुटीर उद्योग मुख्य रूप से काम कर रहे हैं। यहां करीब 10,293 रजिस्टर्ड उद्योग हैं। इन उद्योगों का ज्यादातर हिस्सा क्लस्टर (समूह) के रूप में विकसित हुआ है, जो कम निवेश में ज्यादा रोजगार देने में सक्षम हैं।
यमुना अथॉरिटी के एक अधिकारी का कहना है कि प्राधिकरण का एरिया 6 जिलों तक फैला हुआ है। मथुरा में खासतौर से हेरिटेज सिटी के विकास पर फोकस किया जा रहा है, वहीं टप्पल में लॉजिस्टिक हब बनाने की योजना बनाई जा रही है, वहीं आगरा पर्यटन और धरोहर को प्राथमिकता दे रहे हैं। लेकिन अब हाथरस में नए शहर के मास्टर प्लान को तैयार करने पर काम किया जा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।