Satta King: सट्टा किंग बनने की चाह में छोटे बच्चों को बना रहा था शिकार, जानिये कैसे बचें

भारत में सट्टा खेलना अवैध है, लेकिन गांवों से लेकर महानगरों तक सट्टाबाजों का जाल फैला है। चिंताजनक पहलु यह है कि अब छोटे बच्चों को भी जुए की लत लगवाई जा रही है। ताजा मामला मेरठ से सामने आया है, जिसे जान पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

Updated On 2025-11-26 13:51:00 IST

सट्टा किंग के गुर्गे अब छोटे बच्चों को भी बना रहे शिकार। 

सट्टा किंग क्रिकेट से लेकर चुनाव तक हर मौके पर दांव लगाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके। यही नहीं, रोजाना दिन में कई बार सट्टे खोले जाते हैं। भारत में सट्टा खेलना अवैध है, इसके बावजूद अमीर बनने की चाह में लोग बाज नहीं आते हैं। चिंताजनक पहलु यह है कि सट्टा किंग के गुर्गे युवाओं को पहले ही झांसे में ले चुके हैं, लेकिन मेरठ से ऐसी खबर सामने आई है, जो दर्शाती है कि अब छोटे बच्चों को भी सट्टा खेलने की लत लगवाई जा रही है।

मेरठ पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुद्वारा रोड ट्रांसफार्मर के पास एक युवक सट्टा खाईवाली कर रहा है। इस पर पुलिस ने टीम गठित की और मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही एक युवक ने वहां से फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने जब उसे घेरकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पेन, चार सट्टा पर्चियां और 225 रुपये नकद बरामद हुए। इस पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया, उससे पुलिस भी हैरान हो गए।

बच्चों को लगा रहा था सट्टे की लत

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान शोएब के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने माना कि वो छोटे-छोटे बच्चों को भी सट्टा खेलने की लत लगवा रहा था ताकि उसका मुनाफा बढ़ सके। यही नहीं, वो बच्चों द्वारा दिए गए नंबर को लकी मानता और खुद भी सट्टा लगाता। अगर किसी बच्चे का सट्टा लग जाता तो उसे कम पैसे देता। पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहता है। इस आरोपी से जो भी खुलासे हुए हैं, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों पर नजर रखना जरूरी

यह घटना बता रही है कि सट्टा किंग बनने की चाह में छोटे बच्चों को भी जुआ खेलने की लत लगवाई जा रही थी। अगर आपका बच्चा आपसे अधिक जेब खर्च मांगने लगे, तो आपको यह अवश्य देखना चाहिए कि जो पैसे दे रहे हैं, वो इस पैसे को कहां खर्च कर रहा है। इसके अलावा, पैसे रखने की जगह को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। साथ ही, पैसों को इधर-उधर नहीं रखना चाहिए। बच्चों को पैसों की अहमियत समझाना चाहिए और ऑनलाइन गेमिंग जैसी खेलों के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराना चाहिए।

सट्टे की लत कैसे छुड़वाएं

आरोपी शोएब ने खुलासा किया कि वो बच्चों को सट्टे की लत लगवाना चाहता था। दरअसल, सट्टा खेलना एक लत ही है, जिसे छोड़ना आसान नहीं होता है। एम्स भोपाल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर तन्मय जोशी ने हरिभूमि डिजिटल से बातचीत के दौरान बताया था कि 100 लोगों में से 10 लोगों को सट्टा खेलने की लत होती है। दिनभर सट्टा जुआ के बारे में सोचना, सट्टा खेलने के लिए पैसों का इंतजाम करना, नंबरों के बारे में सोचना जैसे लक्षण हैं, जो दर्शाते हैं कि सट्टे की लत लग चुकी है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, जो कई बीमारियों को न्यौता देता है। उन्होंने बताया कि सट्टे की लत से बचने के लिए कोई मेडिसन नहीं है, लेकिन काउंसलिंग और परिवार का सहयोग संबंधित व्यक्ति को इस लत से निकाल सकता है।

Disclaimer: यह खबर सट्टा या किसी प्रकार के जुआ को प्रमोट करने के लिए नहीं लिखी गई है। यह खबर सट्टा कारोबारियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लिखी गई है। यह तथ्य मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, लिहाजा हरिभूमि डिजिटल इसमें दिए गए तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है।

Similar News