Tihar Jail: तिहाड़ जेल के अस्पताल में कैदी ने की आत्महत्या, खिड़की से लगाई फांसी

Tihar Jail Prisoner Suicide: तिहाड़ जेल के अस्पताल में एक अंडर ट्रायल कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 28 मई से उसे इलाज के लिए जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Updated On 2025-07-15 08:56:00 IST

तिहाड़ जेल के अस्पताल में कैदी ने की आत्महत्या।

Tihar Jail Prisoner Suicide: दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक अंडर ट्रायल कैदी ने रविवार को सुसाइड कर लिया। कैदी ने जेल के अस्पताल में खिड़की से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक कैदी की पहचान रमेश कर्माकर के रूप में हुई है। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी के मुताबिक, कैदी रमेश जेल नंबर-4 में बंद था। 28 मई से उसे इलाज के लिए तिहाड़ जेल के अस्पताल यानी कि जेल नंबर-3 में भर्ती किया गया था। 13 जुलाई की रात को उसका शव खिड़की से लटका मिला। अगले दिन सुबह जेल स्टाफ जांच के लिए आए, तो देखा कि रमेश ने खिड़की से कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से तिहाड़ जेल के प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना के बाद तिहाड़ जेल के प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। जेल प्रशासन ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और प्रशासन मिलकर हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कैदी रमेश करमाकर पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहा था। हालांकि अभी तक सुसाइड की वजह का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि मृतक कैदी के परिजनों की घटना की सूचना दे दी गई है।

कौन था कैदी रमेश कर्माकर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमेश कर्माकर को 22 अप्रैल को अपनी साथी की हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। रमेश की पार्टनर ने उसे धमकी दी थी की वो उसकी पत्नी के सामने सारी पोल खोल देगी। इसकी वजह से रमेश ने अपने पार्टनर की हत्या कर दी थी।

Tags:    

Similar News