Delhi Murder: दिल्ली के विजय विहार में नाबालिगों का आतंक, ऑटो ड्राइवर को उतारा मौज के घाट
Delhi Murder: दिल्ली में नाबालिगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। विजय नगर इलाके में नाबालिगों ने एक ऑटो ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नाबालिगों नेकी ऑटो ड्राइवर की हत्या, गिरफ्तार।
Delhi Murder: दिल्ली में नाबालिगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वे चोरी से लेकर हत्या तक सभी अपराध करने लगे हैं। हाल ही में दिल्ली के विजय नगर में 5 नाबालिगों ने मिलकर एक ऑटो ड्राइवर की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी लूटपाट के इरादे से ऑटो ड्राइवर के पास गए। हालांकि विरोध करने पर उन्होंने चाकू से गोदकर ऑटो ड्राइवर की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैसे दिया हत्या को अंजाम?
मृतक की पहचान 52 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो आरोपी सवारी बनकर ऑटो में बैठे। बाकी के तीन आरोपियों ने स्कूटी से उस ऑटो का पीछा किया। सूनसान जगह पर पहुंचने के बाद उन्होंने ड्राइवर राकेश कुमार के साथ लूटपाट की कोशिश की। ड्राइवर ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद वे स्कूटी पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाला चाकू और दोनों स्कूटी बरामद कर ली हैं, जिससे आरोपी भागे थे।
रात 12.30 बजे मिली पीसीआर कॉल
डीसीपी राजीव रंजन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे विजय विहार थाना पुलिस को चाकूबारी के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली थी। पता चला कि रोहिणी सेक्टर-3 निवासी राकेश कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल से जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान के बाद कई अलग-अलग जगहों पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।