केजरीवाल को स्वाति मालीवाल ने लिखा पत्र: कहा- 'आप' की बहुत बदनामी हो रही, जांच कराएं

आप से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पत्र के अंत में लिखा कि आपकी चुप्पी बेहद चिंताजनक है... पार्टी कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि आप इस पर तुरंत कार्रवाई करें।

Updated On 2025-10-28 13:00:00 IST

आप से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र। 

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से जुड़े कथित वायरल वीडियो को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि यह बेहद गंभीर मामला है, जिससे पार्टी की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पंजाब CM भगवंत मान की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसने ये वीडियो वायरल की है, वो CM मान का पुराना दोस्त बताया जा रहा है। व्यक्ति दावा कर रहा है कि उसके पास ऐसे 8 वीडियो और हैं। उसके अनुसार एक वीडियो में भगवंत मान को श्री गुरु नानक देव जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की बेअदबी कर रहे हैं। ये बेहद गंभीर मामला है, पार्टी की बहुत बदनामी हो रही है।

उन्होंने कहा कि पार्टी संयोजक केजरीवाल को पत्र लिख इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। आगे कहा कि सभी सीएम भगवंत मान के शराब की लत से परिचित हैं। सरकारी मीटिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस इत्यादि में शराब पीकर जाने की खबरें आम हैं। आप सुप्रीमो से मांग की कि सारी वीडियो मंगवाकर उनकी जांच करवानी चाहिए। उनकी चुप्पी से पार्टी को नुकसान हो रहा है। उन्होंने पत्र के अंत में लिखा कि आपकी चुप्पी चिंतानजक है। पंजाब की जनता और पार्टी कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि आप इस तुरंत कार्रवाई करें। 

यह है पूरा मामला

पंजाब के सीएम भगवंत मान के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए थे। जांच के बाद पंजाब पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ मोहाली में स्टेट साइबर क्राइम थाना ने केस दर्ज कर लिया था। आरोपी की पहचान जगमन समरा के रूप में की थी। केस दर्ज होने के बाद जगमन ने तीन और वीडियो अपलोड कर दिए थे। हालांकि पार्टी को मोहाली कोर्ट से राहत मिली थी।

मोहाली कोर्ट ने 23 अक्टूबर को फेसबुक को 24 घंटे के भीतर इस वीडियो को हटाने का आदेश दिया था। साथ ही, गूगल को भी चेताया था कि सर्च इंजन में कंटेंट नहीं दिखना चाहिए। इसके इतर अभी भी सीएम भगवंत मान को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही, वीडियो की जांच कराने की भी मांग उठाई जा रही है।

Similar News