दिल्ली में कृत्रिम बारिश: पंजाब में जल रही पराली; इस दिन मिलेगी वायु प्रदूषण से पूरी राहत?

पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ऐसे में चिंता है कि कृत्रिम बारिश के बावजूद दिल्ली के लोगों को लंबे समय तक स्वच्छ हवा नहीं मिलेगी। जानिये कौन सा दिन वायु प्रदूषण से पूरी राहत दिलाएगा?

Updated On 2025-10-28 17:58:00 IST

पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं थम नहीं रहीं। 

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) का दूसरा ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। परीक्षण पूरा करने के बाद सेसना विमान वापस मेरठ पहुंच चुका है। दिल्ली सरकार के मंत्री का दावा है कि पहले की ट्रायल में 15 से 20 फीसद नमकी बादलों में थी। इतनी कम नमी में कामयाबी मिली तो यह ऐतिहासिक होगा। उधर, पंजाब पर नजर डालें तो दिल्ली के लोगों को कृत्रिम बारिश के बाद भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब में सोमवार को पराली जलाने के सबसे ज्यादा 147 मामले दर्ज किए गए। इन मामलों को शामिल कर लिया जाए तो पराली जलाने के मामलों की कुल संख्या 890 हो गई है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों पर नजर डालें तो तरनतारन में पराली जलाने की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आ रही हैं। अमृतसर दूसरे नंबर पर है, जहां 169 घटनाएं हुई हैं। वहीं फिरोजपुर में 87 घटनाएं सामने आई हैं। चूंकि पंजाब में अभी तक धान की कटाई चल रही है, लिहाजा आने वाले दिनों में भी पराली जलाए जाने की वजह से वायु प्रदूषण बढ़ना तय है।

पंजाब में कब होगी बारिश

पहाड़ों पर बारिश हो रही है। इस कारण से पंजाब के वायु प्रदूषण में गिरावट देखी गई है। पंजाब के अमृतसर में 157, बठिंडा में 148, जालंधर में 193, लुधियाना में 196 एक्यूआई दर्ज किया गया, जिसमें पहले के मुकाबले गिरावट है। मौसम विभाग की मानें तो छह नवंबर से बादल छाने की संभावना बन रही है। अगर बारिश होती है तो वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी।

दिल्ली में कृत्रिम बारिश शुरू?

बता दें कि सेसना विमा ने कानपुर से उड़ान भरी थी। क्लाउड सीडिंग की प्रक्रिया के दौरान खेकड़ा, बुराड़ी, मयूर विहार, सादकपुर और भोजपुर सहित कई इलाकों में रासायनिक यौगिकों का बादलों पर छिड़काव किया था। अब कृत्रिम बारिश का असर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि बाहरी दिल्ली में बूंदाबांदी हुई है। यहां क्लिकर पढ़िये विस्तृत खबर

 आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News