Delhi Artificial Rain: दिल्ली में दूसरा क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन पूरा, कुछ घंटों में हो सकती है बारिश

Artificial Rain in  Delhi
X

दिल्ली में कृत्रिम बारिश।

Delhi Artificial Rain: दिल्ली में दूसरा क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन पूरा हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में कुछ ही घंटों में झमाझम बारिश के आसार हैं।

Delhi Artificial Rain: कुछ ही घंटों में दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। हालांकि ये बारिश भगवान इंद्रदेव की मर्जी से नहीं, बल्कि इंसानों की मर्जी से होगी। जी हां, दिल्ली में दूसरा क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन मंगलवार को पूरा हो गया। अब बारिश का इंतजार है। उम्मीद है कि कुछ ही घंटों में दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए दिल्ली में आर्टिफिशियल रेन कराने का फैसला लिया गया है।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली के बुराड़ी, नॉर्थ करोल बाग, खेकड़ा, मयूर विहार, भोजपुर और सादकपुर में क्लाउड सीडिंग का ट्रायल सफलतापूर्वक किया जा चुका है। क्लाउड सीडिंग के लिए कानपुर से प्लेन उड़ा। हालांकि विजिबिलिटी कम होने के कारण प्लेन देरी से उड़ा। सुबह के समय विजिबिलिटी 2000 मीटर थी। प्लेन उड़ाने के लिए 5000 मीटर विजिबिलिटी चाहिए होती है। जैसे ही विजिबिलिटी 5000 पहुंची और मौसम साफ हुआ तो प्लेन ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

कराया जा सकता है तीसरा ट्रायल

बता दें कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में तीसरा ट्रायल भी कराया जा सकता है। सिर्फ उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में ही 5 ट्रायल किए जाने की सूचना है। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी कि कानपुर से आई फ्लाइट ने क्लाउड सीडिंग सफलतापूर्वक कर ली है। अगले कुछ ही घंटों में आर्टिफिशियल रेन हो सकती है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 15 मिनट से 4 घंटे के अंदर आर्टिफिशियल रेन होने की उम्मीद है।

नमी की कमी के कारण नहीं हो सकी बारिश

जानकारी के अनुसार, परीक्षण उड़ान के दौरान विमान से सिल्वर आयोडाइड और सोडियम क्लोराइड जैसे यौगिकों को कम मात्रा में छोड़ा गया, जो आर्टिफिशियल रेन कराने में मददगार होते हैं। हालांकि वातावरण में नमी का स्तर 20 प्रतिशत से कम रहा, जिसके कारण बारिश नहीं कराई सकी। इसकी वजह ये है कि कृत्रिम बारिश के लिए सामान्यत: 50 प्रतिशत की नमी की जरूरत पड़ती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story