Road Widening: ग्रेटर नोएडा में सिरसा टू खेरली सड़क चौड़ीकरण प्लान, 250 गांवों को होगा फायदा

Sirsa To Kherli Road: सिरसा से खेरली तक सड़क चौड़ीकरण करने का फैसला लिया गया है, ताकि लोगों को जाम मुक्त सफर की सुविधा मिल सके।

Updated On 2025-11-17 07:00:00 IST

सिरसा टू खेरली सड़क चौड़ीकरण प्लान (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Sirsa To Kherli Road: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर से खेरली तिराहे तक सड़क को विस्तृत किया जाएगा। अभी सड़क की लंबाई 7.5 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 10.5 मीटर चौड़ा करने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर डिवाइडर बनाने का फैसला किया गया है। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द टेंडर जारी करेगा। संभावना जताई जा रही है कि नए साल यानी 2026 में इस पर काम शुरू किया जा सकता है।

सिरसा गोलचक्कर से खेरली तिराहा तक 7.2 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन करने की योजना बनाई गई थी। लेकिन परियोजना के रास्ते में 741 पेड़ और 558 बिजली के खंभे आ रहे थे। इसे लेकर केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) ने जांच की थी, जिसके बाद योजना में बदलाव किया गया। नई योजना के तहत मौजूदा समय में 7.5 मीटर चौड़ी (दो लेन) सड़क को 10.5 मीटर किया जाएगा।

आवागमन बनेगा सुगम

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि दोनों तरफ सड़क को करीब 1.5 मीटर बढ़ाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर, परी चौक और कासना होते हुए खेरली तिराहा पर दनकौर-सिकंद्राबाद मार्ग को कनेक्ट करने वाली यह सड़क सिरसा गोलचक्कर से आगे 2 लेन की है। इस रास्ते से बुलंदशहर, खुर्जा, सिकंद्राबाद, ककोड़, झाझर जैसे प्रमुख कस्बों के अलावा करीब 250 गांवों के लोग आवाजाही करते हैं।

लोगों के ज्यादा आवागमन के कारण ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होता है, जिसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। ऐसे में प्राधिकरण ने सुगम आवागमन के लिए सिरसा गोलचक्कर से खेरली तिराहा तक सड़क को चौड़ा करने का फैसला लिया है। संभावना है कि इस काम पर 31 करोड़ रुपए खर्च किए जा सकते हैं।

ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा

ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को कनेक्ट करने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर तक बनी हुई है। खेरली तक सड़क को चौड़ा करने पर इस रास्ते से आने वाले ड्राइवरों को काफी आसानी होगी। बिना ट्रैफिक के दनकौर, बिलासपुर के साथ खुर्जा, सिकंद्राबाद और बुलंदशहर की तरफ यात्री आसानी से जा सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने कहा कि,'सिरसा से खेरली तिराहा तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। CRRI ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। प्रक्रिया पूरी कर जल्द काम शुरू कराया जाएगा।' 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News