SIR in Delhi: दिल्ली में कल से शुरू होगी SIR प्रक्रिया, वीरेंद्र सचदेवा ने विपक्ष पर साधा निशाना

बिहार की तर्ज पर दिल्ली में भी कल से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जान लीजिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी।

Updated On 2025-09-18 17:27:00 IST

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एसआईआर प्रक्रिया का स्वागत किया। 

दिल्ली में कल से यानी 19 सितंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली चुनाव आयोग ने कहा है कि 2022 की मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम नहीं हैं, उन्हें नामांकन फॉर्म जमा करते समय पहचान प्रमाण पत्र देना होगा। साथ ही, लोगों को दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पुरानी मतदाता सूची को अवश्य चेक करें ताकि नई मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए तय प्रक्रिया का पालन करें।

इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी

दिल्ली के उन वोटरों को डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं कराने होंगे, जो पहले से मतदाता सूची में रजिस्टर्ड हैं। ऐसे वोटरों को केवल गणना फॉर्म भरना होगा। वहीं, शेष लोगों को बिहार की तरह एसआईआर की प्रक्रिया का पालन करना होगा। मतलब यह है कि अगर माता पिता के नाम पुरानी सूची में हैं, तो उनका आधार कार्ड नंबर लिया जाएगा। इसके अलावा, पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र देना होगा।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बूथ स्तरीय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों और बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है। एसआईआर के दौरान बीएलओ को प्रत्येक घर जाकर जनता से जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ गणना प्रपत्र एकत्र करने हैं। दिल्ली चुनाव आयोग ने 2002 की एसआईआर की मतदाता सूची अपलोड कर दी है।

वीरेंद्र सचदेवा ने SIR का स्वागत किया

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कल से होने वाली एसआईआर प्रक्रिया का स्वागत करते हैं। इस प्रक्रिया से उन लोगों का खुलासा हो जाएगा, जो अवैध रूप से दिल्ली में घुसे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल घुसपैठियों को बसाने का काम करते हैं, इसलिए एसआईआर का विरोध करेंगे, लेकिन दिल्ली की जनता इस प्रक्रिया का समर्थन करेगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मिलकर SIR की प्रक्रिया को दिल्ली में सुचारू रूप से चलाने और घुसपैठियों को दिल्ली से बाहर भगाने की अपील की।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News