Serial Killer Arrested: 25 साल बाद पकड़ा गया सीरियल किलर, करता था टैक्सी ड्राइवरों की हत्या
Serial Killer Arrested: दिल्ली क्राइम ब्रांच को 25 साल पुराने हत्या और लूट के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी धीरज तोमर उर्फ राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सीरियल को गिरफ्तार किया।
Serial Killer Arrested: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 25 साल पुराने एक बड़े हत्या और लूट के मामले में सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्सी ड्राइवरों की हत्या कर लूट को अंजाम देता था। वो 20001 से वान्टेड था। अब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वांछित कुख्यात अपराधी धीरज तोमर उर्फ राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि ये मामला 17 मार्च 2001 का है, जब मयूर विहार फेज-3 गोलचक्कर के पास कचरे के ढेर से दो पुरुषों के शव बरामद हुए थे। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी जान बच गई। जांच में पता चला कि धीरज और उसकी गैंग टैक्सी हायर कर टैक्सी ड्राइवर से लूटपाट कर उनकी हत्या कर देता था। इसके बाद उनके शव को पहाड़ी से नीचे फेंक देता था। इसके बाद उन टैक्सियों को नेपाल में बेच देता था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए धीरज ने अपना नाम बदलकर राज सिंह रख लिया था। वो सालों से अपने परिवार से अलग रह रहा था लेकिन उनसे मिलने आता-जाता रहता था। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपनी मां के साथ पेंशन निकालने बैंक आने वाला है। सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम ने जाल बिछाया और 27 नवंबर 2025 को बैंक के बाहर से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। उसने बताया कि वो अल्मोड़ा, हल्द्वानी और लोहाघाट क्षेत्र में हत्या, लूट और किडनैपिंग के कई मामलों में शामिल था। वो पहले टैक्सी बुक करते थे। इसके बाद ड्राइवर की हत्या कर देते थे। फिर शव को पहाड़ों से नीचे फेंक देते थे और गाड़ी को नेपाल में बेच देते थे।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्हें 2007 में उम्रकैद की सजा दी जा चुकी है। धीरज का भाई धीरेंद्र भी पैरोल पर बाहर आने के बाद 2010 में फरार हो गया था। हाल ही में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। 25 साल पुराने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। वहीं पुलिस इस मामले में पूरे नेटवर्क की तलाश कर रही है।