NDLS Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर न ले जाएं ये चीजें, रेल मंत्रालय की तरफ से दी गई सलाह

NDLS Railway Station: दिवाली और छठ के त्योहार पर ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए रेलवे मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है।

Updated On 2025-10-13 17:32:00 IST

भारतीय रेलवे की एडवाइजरी।

NDLS Railway Station: दिवाली और छठ के त्योहार पर लाखों लोग अपने घरों का रुख करते हैं। बाहर रह रहे लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने घर जाते हैं। ज्यादातर लोग ट्रेन का सफर करते हैं, क्योंकि ट्रेन का सफर आरामदायक होता है और दूसरे वाहनों की अपेक्षा सस्ता भी होता है। आगामी त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने होल्डिंग एरिया बनाकर तैयार कर दिया है। हाल ही में रेल मंत्री अशविनी वैष्णव ने इसका दौरा भी किया था। इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए पेयजल से लेकर टॉयलेट तक हर तरह की सुविधा दी गई है। इसका मकसद ये है कि यात्रियों को भीड़भाड़ का ज्यादा सामना न करना पड़े और आवाजाही आसान हो सके।

वहीं ट्रेन से दिवाली और छठ पर अपने घर जाने वाले लोगों के लिए रेल मंत्रालय की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि आपको ट्रेन में क्या लेकर नहीं जाना है। रेल मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे ट्रेन में यात्रा करते समय छह चीजें लेकर न जाएं।

पोस्ट में लिखा गया, 'यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रेनों में पटाखे या कोई भी ज्वलनशील वस्तु लेकर न जाएं। आसान शब्दों में कहा जाए, तो ऐसी चीजें जो आसानी से आग पकड़ लेती हैं, उन्हें लेकर भारतीय ट्रेन में सफर न करें।' कहा गया है कि पटाखे या ज्वलनशील वस्तुएं ट्रेन में लेकर जाना खतरनाक है और इससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। ट्रेन के अंदर न ले जाने वाले सामान के लिए एक लिस्ट शेयर की गई है।

कहा जा रहा है कि पिछले साल हादसों और अपराधों को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी। इस गाइडलाइन को जारी करते हुए जो निर्देश दिए गए थे, उसके अनुसार, ट्रेनों या स्टेशनों पर पटाखे, ज्वलनशील, संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत RPF, GRP या रेलवे अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दें। साथ ही अपने सामान, कीमती सामान और बच्चों पर नजर रखें। साथ ही एडवाइजरी में कहा गया था कि जरूरी सामान लेकर ही ट्रेन में सफर करें। हल्का सामान लेकर यात्रा करें और सुरक्षा के लिए डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करें। बच्चों के साथ किसी बड़े को रखें, ताकि वे भीड़ में गुम न हो जाएं।

Tags:    

Similar News