Delhi Crime: गर्भवती बहू ने की सास की हत्या, घर में ही जला दी लाश, गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक बहू ने सास की हत्या कर दी। इसके बाद उसने इस हत्या को लूटपाट का रूप दिया।

Updated On 2025-11-23 13:20:00 IST

दिल्ली के शाहदरा में बेटी ने की पिता की हत्या। 

Delhi Crime: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में प्रॉपर्टी विवाद के कारण एक बहू ने कथित तौर पर अपनी सास की हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जला दिया। इसके बाद उसने पुलिस को फोन कर लूटपाट की मनगढ़ंत कहानी सुनाई। हालांकि पुलिस ने तफ्तीश के बाद आरोपी बहू आफरीन को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि बहू आफरीन ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाते हुए बताया था कि 65 साल की नसरीन अपने तीन बेटों और बहुओं के साथ संगम विहार के फ्लैट में रहती थीं। बुधवार को घर में मंझले बेटे की पत्नी आफरीन और नसरीन मौजूद थीं। उसी दौरान फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आफरीन ने पुलिस के सामने दावा किया कि कुछ लोग घर में लूटपाट करने आए थे। उन्होंने विरोध करने पर सास की हत्या कर दी और वे फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पाकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को कई अहम सुराग मिले। पुलिस को एक हथौड़ी मिली। साथ ही कमरे में केरोसिन की तेज गंध मिली। सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, तो उनमें किसी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने की पुष्टि नहीं हुई। बहू आफरीन से पूछताछ की गई, तो वो लगातार अपने बयान बदलती रही। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

इस बारे में डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि आफरीन ने हत्या की बात कबूल कर ली है। आफरीन ने बताया कि सास प्रॉपर्टी छोटे बेटे रिजवान के नाम करने वाली थीं। इसके कारण अकसर दोनों में विवाद होता रहता था। एक दिन आफरीन ने मौका पाकर सास नसरीन को दूध में मिलाकर डिप्रेशन की दवा पीसकर पिला दी। जब सास नसरीन बेहोश हो गई, तो उसने हथौड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। मामले को लूटपाट का रूप देने के लिए शव पर केरोसीन डालकर उसे आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News