Delhi Crime: शादी के बावजूद बनाए अवैध संबंध..., फिर पति संग मिलकर की युवक की हत्या; दोनों गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने मैदानगढ़ी के जंगलों में पाए गए युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि युवक अपने रिश्तेदार की पत्नी से अवैध संबंध था, जिसके चलते महिला के पति ने उसकी हत्या कर दी।

Updated On 2025-05-23 20:21:00 IST

पुलिस की हिरासत में आरोपी पति-पत्नी 

Delhi Crime: दिल्ली से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते 22 मई को सुबह करीब साढ़े 9 बजे मैदानगढ़ी के जंगलो के पास एक 31 साल के युवक का शव पाया गया था।

उसकी पहचान बिहार के रहने वाले अरुण महतो के रूप में हुई, जो 16 मई को ही दिल्ली आया था। पुलिस ने बताया कि मृतक अरुण का सुशील कुमार की पत्नी के साथ अफेयर चल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर सुशील ने अपनी पत्नी पर दबाव बनाकर अरुण को जंगल में बुलवाया। वहां पर पति ने लोहे की रॉड से वार करके अरुण की हत्या कर दी।

पुलिस ने किया हत्या के राज का खुलासा
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 22 मई को अरुण की लाश मैदानगढ़ी तालाब के पास मिली। पुलिस की जांच में पता चला कि 18 मई की रात को अरुण ने आखिरी बार अपने भाई अनिल कुमार से बात की थी। इसके बाद से ही अरुण को फोन बंद हो गया था। 21 मई को अनिल ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके अगले दिन अरुण का शव जंगल से बरामद किया गया। अरुण किसी काम से बिहार से दिल्ली आया हुआ था।

अनिल कुमार ने बताया कि उसका भाई दिल्ली में अपने रिश्तेदार नवीन के घर पर रह रहा था। इसके बाद पुलिस ने नवीन और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि नवीन के रिश्तेदार सुशील कुमार की पत्नी के अरुण का अवैध संबंध था। पुलिस ने सुशील कुमार उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया।

इस वजह से की अरुण की हत्या
पूछताछ के दौरान आरोपी सुशील ने बताया कि 18 मई को उसने अपनी पत्नी के फोन पर कई मिस्ड काल देखीं। इसके बाद उसे अपनी पत्नी पर शक हुआ और उसने मोबाइल नंबर की जांच की, जिसमें पता चला कि मोबाइल नंबर अरुण महतो का है। फिर सुशील को अरुण और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध के बारे में पता चला।

उसने बताया कि अरुण देर रात उसकी पत्नी को फोन करता था। इसके चलते उसने अरुण की हत्या करने का फैसला किया। सुशील ने बताया कि उसने अपनी पत्नी पर दबाव बनाकर अरुण को जंगल में बुलवाया और उसके सिर पर पीछे से लोहे की रॉड से वार करके हत्या कर दी। आरोपी ने अरुण का मोबाइल तोड़कर पास में ही फेंक दिया था।

बिहार में हुई थी दोनों की मुलाकात
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुशील कुमार मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिला का रहने वाला है। वह पिछले 17 सालों से दिल्ली में रह रहा है और मजदूरी का काम करता है। जानकारी के मुताबिक, 3 साल पहले वह पत्नी को भी दिल्ली में लेकर आ गया। वहीं, मृतक अरुण सुशील का रिश्तेदार है। सुशील की पत्नी ने बताया कि अरुण से उसकी मुलाकात दो साल पहले सीतामढ़ी में ही एक शादी के कार्यक्रम में हुई थी। उसी समय से दोनों संपर्क में थे।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: वजीरपुर की फैक्ट्री में मिली युवक की लाश, घर से भागकर कमाने दिल्ली आया था मृतक

Tags:    

Similar News