Delhi Fraud: दिल्ली में सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश; 2 गिरफ्तार

Delhi Fraud: दिल्ली में सरकारी नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-05-19 18:48:00 IST

सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Fraud: दिल्ली पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड राशिद चौधरी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह नेशनल रूरल डेवलपमेंट एंड रिक्रिएशन मिशन (NRDRM) के नाम से चल रहा था, जो खुद को ग्रामीण विकास मंत्रालय का हिस्सा बताकर फर्जी भर्तियों के नाम पर बेरोजगार युवाओं से पैसे वसूल रहा था।

नई दिल्ली के DCP देवेश महला ने बताया कि 22 मार्च को ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया कि कुछ लोग सरकारी वेबसाइट बनाकर ग्रामीण विकास मंत्रालय के नाम पर फर्जी भर्ती और रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए कुछ टीमें बनाई गईं, जिसके बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान राशिद चौधरी और इकबाल हुसैन के रूप में हुई है।

इस तरह करते थे धोखाधड़ी

इस गिरोह के आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट बना रखी थी, जिस पर मंत्रियों और बड़े अधिकारियों की तस्वीरें लगाई थीं। ये आरोपी सरकारी नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर 299 से लेकर 399 रुपए तक की फीस वसूल कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इन फर्जी वेबसाइट्स पर एक QR कोड था, जिसके जरिए लोग पैसे जमा करते थे। जानकारी के मुताबिक, ये पैसे असम के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में जा रहे थे। इसके बाद कई अकाउंट में ट्रांसफर करके ATM निकाले जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कई CCTV फुटेज की जांच करने के बाद दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक संदिग्ध को ट्रेस किया, जिसके बाद पता चला कि वह शकरपुर में किराए पर फ्लैट लेकर रहता है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके इकबाल हुसैन (27) को गिरफ्तार किया। वह पैसे निकालकर रैकेट के मास्टरमाइंड राशिद चौधरी को देता था। फिर पुलिस ने लक्ष्मी नगर में दूसरा छापा मारकर आरोपी राशिद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उसने वेब डेवलपर्स के साथ ही विज्ञापन मैनेजर, और बैंक खाते और सिम कार्ड की व्यवस्था करने वाले लोगों की टीम बनाई थी।

आरोपियों के पास से बरामद हुए ये सामान

दिल्ली पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से कई सामान बरामद किए। इसमें 11 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, 5 वाई-फाई डोंगल, 15 डेबिट कार्ड, 21 चेकबुक, 4 फर्जी स्टांप और पीओएस मशीन शामिल हैं। इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है, जिससे इस तरह के धोखाधड़ी करने वाले रैकेट के पर्दाफाश किया जा सके।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: शादी से मना करने पर युवती को करता था ब्लैकमेल, जान से मारने की भी दी धमकी; फिर भाई ने जो किया...

Tags:    

Similar News